नवादा में बिजली ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से बिचाली लदे पिकअप में लगी आग, मची अफरातफरी

जिले के नगर थाना क्षेत्र के वीआईपी कॉलोनी में उस वक्त अफरातफरी मच गया, जब अचानक बिचाली लदे पिकअप से आग निकलने लगा . पिकअप में आग लगने के बाद स्थानीय लोगों में अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया

नवादा में बिजली ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से बिचाली लदे पिकअप में लगी आग, मची अफरातफरी

NAWADA: जिले के नगर थाना क्षेत्र के वीआईपी कॉलोनी में उस वक्त अफरातफरी मच गया, जब अचानक बिचाली लदे पिकअप से आग निकलने लगा . पिकअप में आग लगने  के बाद स्थानीय लोगों में अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया, सभी लोग भागना शुरू कर दिया. पहले तो लोगों को समझ में नहीं आया कि पिकअप में आग कैसे लगा, लेकिन जैसे ही दूसरी चिंगारी ट्रांसफार्मर से निकली इस चिंगारी को लोगों ने देखा तो लोगों को पता चला कि ट्रांसफार्मर से तेज चिंगारी निकलने के बाद ही बिचाली में जाकर गिर गया, जिसके कारण ही आग लग गया है.

आग की बढ़ते लपेटे देख स्थानीय लोगों के द्वारा तुरंत इसकी सूचना नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार को दिया, जहां थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंच कर सूझबूझ से काम लेते हुए बिजली विभाग को सूचना दी गई और बिजली काटवाया गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने किसी तरह गाड़ी पर चढ़कर मदद करने की कोशिश किया. आग लगने से जो भी बिचाली जल रहा था, उसे जमीन पर फेंकना शुरू कर दिया गया. आग  धीरे-धीरे करके आग ने अपना रूप धारण करना शुरू कर दिया. थाना प्रभारी अविनाश कुमार के द्वारा तुरंत फायर विभाग को मौके पर बुलाया गया और फिर आग पर काबू पा लिया गया है.

बताया गया कि यह घटना मंगलवार की देर शाम का है, जहां एक खड़ी पिकअप गाड़ी थी, उसमें बड़े पैमाने पर बिचाली लोड था.  रात में पूरी बिचाली खाली की जाती, लेकिन अचानक बिचाली के चिंगारी ने पूरी बिचाली को जलाकर खाक कर दिया. सबसे बड़ी बात तो यह रहा कि कोई बड़ी घटना ना घाटी, क्योंकि यह काफी भीड़भाड़ का इलाका है. आवागमन लोगों का चालू रहता है, जिस स्थान पर गाड़ी को कर गया था वहां लोग शाम में बैठकर आपस में बातचीत भी करते हैं.

नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट