Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी छठ्ठे चरण के चुनाव से पहले 7वीं बार आ रहे बिहार, इस दिन इन दो जिलों में करेंगे सभा को संबोधित
प्रधानमंत्री छठ्ठे चरण के मतदान से पहले एक बार फिर बिहार दौरे पर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री का ये बिहार में लोकसभा चुनाव के दौरान 7वां दौरा होगा।
PATNA: 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार का राजनीतिक गलियारा तप रहा है। क्या पक्ष क्या विपक्ष सभी एक दूसरे पर ताबड़तोड़ गंभीर आरोप लगा रहा है। चुनावी मैदान में उतरे राजनीतिक योद्धा जनता से हर वो मुमकिन वादा करने की जुगत में लगा है जिससे वो जनता को लुभा सके। इन्हीं सब लोकलुभावने वादों के बीच देश के प्रधानमंत्री छठ्ठे चरण के मतदान से पहले एक बार फिर बिहार दौरे पर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री का ये बिहार में लोकसभा चुनाव के दौरान 7वां दौरा होगा।
अभी कुछ दिनों पहले ही 12 मई को प्रधानमंत्री मोदी ने पटना में एतिहासिक रोड शो किया था. अब 21 मई को पीएम मोदी सीवान और पूर्वी चंपारण में सभा करने वाले हैं. लोकसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी का यह सातवां दौरा होगा.
आपको बता दें कि 16 मार्च को देश में आम चुनाव को लेकर तारीखों की घोषणा की गई थी. चुनावी माहौल के बीच पहली बार पीएम मोदी चार अप्रैल को बिहार आए थे. उन्होंने जमुई से चुनावी शंखनाद करके एनडीए उम्मीदवार और एलजेपी रामविलास प्रत्याशी अरुण भारती के लिए प्रचार किया था. बिहार में पीएम मोदी का दूसरा दौरा 7 अप्रैल को हुआ जहां उन्होंने नवादा में बीजेपी उम्मीदवार विवेक ठाकुर के लिए चुनावी सभा की थी।
वहीं अप्रैल महीने में ही पीएम मोदी ने तीसरी सभा की थी. वह गया और पूर्णिया गए थे. गया में पीएम मोदी ने जीतन राम मांझी के लिए जोड़ लगाया तो वहीं उन्होंने पूर्णिया में जेडीयू प्रत्याशी संतोष कुशवाहा के लिए वोट मांगे. 26 अप्रैल को पीएम मोदी ने सीमांचल के फारबिसगंज में चुनावी सभा को संबोधित किया था. बिहार की सबसे चर्चित सीट मुंगेर में ललन सिंह के लिए रैली की थी. पिछले डेढ़ महीने में प्रधानमंत्री ने छह बार बिहार का दौरा किया है जिसमें उन्होंने एक रोड शो पटना में किया है.बि
हार का पांचवां दौरा पीएम मोदी ने मिथिलांचल का किया था. चार मई को पीएम ने दरभंगा में एक विशाल रैली को संबोधित किया था. दरभंगा की रैली के ठीक सात दिन बाद पीएम मोदी फिर पटना पहुंचे. 12 मई को रोड शो किया था. पीएम मोदी अगले दिन पटना साहिब भी गए थे. 13 मई को बिहार के तीन लोकसभा क्षेत्रों में चुनावी सभा को संबोधित भी किया था.
पीएम ने हाजीपुर में चिराग पासवान के लिए वोट मांगे थे. मुजफ्फरपुर में राजभूषण निषाद के लिए सभा की तो वहीं छपरा में जनसभा कर पीएम मोदी ने राजीव प्रताप रूडी के लिए प्रचार किया था. वहीं अब तक मिली जानकारी के मुताबिक पीएम पूर्वी चंपारण और सीवान में 21 मई को चुनावी सभाएं करने वाले हैं. पूर्वी चंपारण लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी राधा मोहन सिंह मैदान में हैं तो सीवान से जेडीयू प्रत्याशी विजयलक्ष्मी कुशवाहा खड़ी हैं.