मो. शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने लालू-तेजस्वी को दिखाए बगावती तेवर, यहां से लोकसभा चुनाव लड़ने का कर दिया ऐलान, अब..?
SIWAN: बिहार के राजनीतिक गलियारे में आगामी 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर गहमागहमी तेज है। सभी राजनीतिक पार्टियां जोड़-तोड़ की राजनीति के साथ अपनी गोटियां सेट करने में जुट गई है। बीते दिनों जहां आरजेडी के कई विधायकों ने लालू-तेजस्वी की पार्टी आरजेडी को छोड़ बीजेपी का दामन थाम बड़ा झटका दिया, वहीं अब पूर्व दिवगंत बाहुबली सांसद मो. शहाबुद्दीन की पत्नी ने हिना शहाब ने लालू यादव और तेजस्वी यादव को बड़ा झटका दे डाला है। हिना शहाब ने सिवान से निर्दलीय लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।
दरअसल, 10 मार्च, रविवार को हिना शहाब स्टेशन रोड में रविवार को एक कार्यक्रम में पहुंचीं थीं। यहीं उन्होंने बयान दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें आरजेडी से पहले भी कोई नाराजगी नहीं थी, आज भी नहीं है। कहा कि सीवान से वह खुद या उनके बेटे ओसामा शहाब निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे।
हिना ने कहा कि आज भी उनके संपर्क में सभी दल के लोग हैं। हिना शहाब ने यह बयान देकर सबको चौंका दिया है। बता दें कि हिना साहब तीन बार सीवान लोकसभा सीट पर आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ चुकी हैं। हालांकि उन्हें हर बार हार का सामना करना पड़ा है। इस बार बगावती तेवर दिखाते हुए हिना साहब ने एलान कर दिया है कि निर्दलीय ही चुनाव लड़ा जाएगा।
हिना शहाब ने एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत में यह सारा बयान दिया है। इसके बाद से राजनीतिक गलियारों में खलबली मच गई है। बातचीत में हिना शहाब ने कहा कि सीवान का पूरा परिवार उनका परिवार है। चाहे जेडीयू हो, आरजेडी हो या कोई भी दल हो, आज भी सबसे उनका संबंध ठीक है। सभी लोग साहब के बहुत करीब रहे हैं। दल तो बाद में हुआ, पहले सब सीवान एक परिवार था।
हिना शहाब से पूछा गया कि कल तक आप आरजेडी से चुनाव लड़ती थीं अब निर्दलीय लड़ेंगी तो आरजेडी से भी लड़ाई लड़नी होगी? इस पर कहा कि बिल्कुल नहीं, सभी लोग हमारे साथ होंगे मुझे पूरी उम्मीद है। सभी मेरे परिवार के लोग हैं। हिना साहब ने खुलकर यह भी कह दिया कि मेरा बेटा ओसामा भी निर्दलीय चुनाव लड़ सकता है। अब उनके इस बयान के बाद सबकी निगाहें उन पर टिकी हुई हैं।