बिहार विधान परिषद के लिए चुनाव की हुई घोषणा, 11 सीटों पर होगा चुनाव, इतने तारीख को मतदान..
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी समेत कई एमएलसी का कार्यकाल पूरा होने को है। जिसको लेकर शुक्रवार 23 फरवरी को विधान परिषद की 11 सीटों के लिए चुनाव की घोषणा की गई।
PATNA: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी समेत कई एमएलसी का कार्यकाल पूरा होने को है। जिसको लेकर शुक्रवार 23 फरवरी को विधान परिषद की 11 सीटों के लिए चुनाव की घोषणा की गई। 4 मार्च को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा, तो वहीं 11 मार्च तक नामांकन की कर पाएंगे, वहीं 12 मार्च को नामांकन की जांच की जाएगी, 14 मार्च को नामांकन वापिस लिए जाएंगे। जिसके बाद 21 मार्च को चुनाव होगा और 21 मार्च को शाम में ही मतगणना कर परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे..
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट