सहरसा में बड़ी चोरी का खुलासा, तीन चोर गिरफ्तार डेढ़ लाख से ज्यादा नकद और आईफोन बरामद।

खबर सहरसा से हैं जहां सदर थाना क्षेत्र के दुर्गा स्थान रोड स्थित अग्रवाल हैंडलूम कपड़े की दुकान में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है।

सहरसा में बड़ी चोरी का खुलासा, तीन चोर गिरफ्तार डेढ़ लाख से ज्यादा नकद और आईफोन बरामद।
Image Slider
Image Slider
Image Slider

NBC24NEWSDESK:खबर सहरसा से हैं जहां सदर थाना क्षेत्र के दुर्गा स्थान रोड स्थित अग्रवाल हैंडलूम कपड़े की दुकान में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में तीन चोरों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक विधि विरुद्ध बालक भी शामिल है। आरोपियों के पास से चोरी का 1 लाख 95 हजार रुपये नकद और एक आईफोन 16 प्रो मैक्स मोबाइल बरामद किया गया।

एसपी हिमांशु के निर्देश पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के  नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन 

बताया गया कि बीते 14 दिसंबर 2025 को दुकान में चोरी हुई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी हिमांशु के निर्देश पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आलोक कुमार के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया। टीम ने मोबाइल के सीडीआर और तकनीकी तथा मानवीय अनुसंधान के आधार पर आरोपियों का पता लगाया और बीती रात छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में झपड़ा टोला निवासी बाबुल कुमार और कृष्णा नगर निवासी मिथलेश कुमार उर्फ सोनू कुमार शामिल हैं, जबकि तीसरा आरोपी विधि विरुद्ध बालक है, जिसे निरुद्ध किया गया। तलाशी में चोरी का मोबाइल और नकद राशि बरामद हुई।

सहरसा से विकास कुमार की रिपोर्ट।