प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की 139वीं जयंती, समारोह में कई प्रख्यात चिकित्सकों ने लिया भाग

डॉ० राजेन्द्र प्रसाद के 139 वीं जयंती समारोह और पटना सिटी के अगम कुआं स्थित राजेन्द्र स्मारक चिकित्सा विज्ञान अनुसन्धान संस्थान के 60 वां स्थापना दिवस के मौके पर संस्थान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां डॉ० राजेन्द्र प्रसाद की आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया।

प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की 139वीं जयंती, समारोह में कई प्रख्यात चिकित्सकों ने लिया भाग

PATNA: डॉ० राजेन्द्र प्रसाद के 139 वीं जयंती समारोह और पटना सिटी के अगम कुआं स्थित राजेन्द्र स्मारक चिकित्सा विज्ञान अनुसन्धान संस्थान के 60 वां स्थापना दिवस के मौके पर संस्थान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां डॉ० राजेन्द्र प्रसाद की आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। साथ ही दीप प्रज्ज्वलित कर इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

इस मौके पर संस्थान के निदेशक डॉ. कृष्णा पांडेय, डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद गोल्ड मेंडल अवार्ड से सम्मानित ड्रॉ० श्यामल राय मेडिकल साइंटिस्ट और मेडिकल प्रोफेसर समेत कई प्रख्यात चिकित्सक मौजूद रहे। जिन्हें संस्थान के निदेशक डॉ. कृष्णा प्रसाद पांडेय की ओर से समानित किया गया।

वहीं संस्थान के निदेशक ने बताया कि राजेन्द्र स्मारक चिकित्सा विज्ञानं अनुसन्धान संस्थान में कालाजर,मलेरिया, टीवी, डेंगू जैसे कई रोगों पर अनुसंधान किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का 2025 तक जटिल रोग पर काबू पाने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं कालाजार और डेंगू पर वैक्सीन का ट्रायल शुरू किया गया है और इस रोगों पर जल्द नियंत्रण पा लिया जाएगा। चाइना में बच्चो में फैले संक्रमण में संबंध डॉ० कृष्णा प्रसाद पांडेय ने बताया है की इसके लिए अभी कोई गाइड लाइन नहीं आया है लेकिन सतर्क रहने की बात कही गई है।

पटना सिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट