अनिल अग्रवाल हुए भोजपुरी कमेंट्री के दीवाने, उन्होंने लिखा :- " ई गेंद गईल छपरा रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर पे "
PATNA :- भोजपुरी कमेंट्री इन दिनों आईपीएल (IPL 2023) में सभी का ध्यान खींच रही है. आईपीएल के 16वें संस्करण में पहली बार भोजपुरी भाषा में कमेंट्री हो रही है !
NBC24 DESK:- यह कमेंट्री विराट कोहली से लेकर बल्लेबाज गेल तक को पसंद आ रही है. बता दे, हाल ही में विराट कोहली और क्रिस गेल का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे भोजपुरी में बोलते नजर आ रहे थे. अब वेदांता ग्रुप (Vedanta Group) के फाउंडर और चेयरमैन अनिल अग्रवाल (Anil Agrawal) का एक सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो रहा है. उन्होंने आईपीएल मैच के दौरान भोजपुरी कमेंट्री पर दिल छू लेने वाली बात कही है.
आपको बता दे कि Social Media पर उनका Tweet लोगों को बहुत ही ज्यादा पसंद आ रहा है.दरअसल इस ट्वीट में अनिल अग्रवाल ने लिखा, ”जबसे मैंने क्रिकेट देखना शुरु किया, तब कमेंट्री सिर्फ अंग्रेजी में हुआ करती थी| कुछ समझ आ जाता और कुछ सिर के ऊपर से निकल जाता | मगर क्रिकेट गेम काफी अच्छा होने के कारण बिना ऑडियो को भी देख लेते थे. अभी कुछ दिन पहले मैंने भोजपुरी में कमेंट्री सुनी. रवि किशन ने कहा- ई गेंद गईल छपरा रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर पे| यह सुनकर मुझे बहुत ही अच्छा लगा. मुझे ऐसे लगा कि मैं अपने दोस्तों से बात कर रहा हूं. हमारी क्षेत्रीय बोलियां बहुत ही प्यारी हैं. भोजपुरी में कमेंट्री सुनने के बाद बेहद खुशी हुई है. अब जो मज़ा गर्दा उड़ा देने में है, वो अंग्रेजी की बात में नहीं. भोजपुरी में सुनने के बाद मुझे घर से और लगाव हो गया है.”
आपको बता दे कि बिहार से निकलकर दुनिया के कई देशों में माइनिंग और मेटल बिजनेस का साम्राज्य खड़ा करने वाले अनिल अग्रवाल सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं. उनके ताजा Tweet देखने के बाद कई Users भावुक हो रहे हैं. इस ट्वीट को 4 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. वहीं इस ट्वीट पर कई यूजर्स मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं.
कई देशों में है कारोबार
दरअसल अग्रवाल का बचपन बिहार की राजधानी पटना में बीता है. उन्होंने मुंबई जाकर मेटल स्क्रैप का कारोबार शुरू किया था. इस व्यवसाय के जरिए वे आगे बढ़ते गए और नई कंपनियों का अधिग्रहण करते गए. गौरतलब है अब इनका कारोबार भारत के बाहर भी कई देशों में है. अनिल अग्रवाल हाल के दिनों में सेमी कंडक्टर प्रोडक्शन प्राेजेक्ट की वजह से चर्चा में आए. फोर्ब्स के मुताबिक उनकी निजी संपत्ति 16,400 करोड़ रुपये है. तथा उनके परिवार की कुल संपत्ति 32000 करोड़ रुपये से अधिक है.