राजधानी पटना में नाला निर्माण स्थल पर बड़ा हादसा, 15 फीट गहरे गड्ढे में गिरा बाइक सवार, हालत गंभीर

राजधानी पटना के कदम कुआं थाना क्षेत्र में नाला निर्माण कार्य के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। करीब 15 फीट गहरे गड्ढे में एक बाइक सवार युवक गिर पड़ा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा थाना से महज कुछ कदम की दूरी पर हुआ, जिससे सुरक्षा मानकों की अनदेखी उजागर हो रही है।

राजधानी पटना में नाला निर्माण स्थल पर बड़ा हादसा, 15 फीट गहरे गड्ढे में गिरा बाइक सवार, हालत गंभीर
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA : राजधानी पटना के कदम कुआं थाना क्षेत्र में नाला निर्माण कार्य के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। करीब 15 फीट गहरे गड्ढे में एक बाइक सवार युवक गिर पड़ा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा थाना से महज कुछ कदम की दूरी पर हुआ, जिससे सुरक्षा मानकों की अनदेखी उजागर हो रही है।

मिली जानकारी के अनुसार यह निर्माण कार्य बुडको (BUDCO) कंपनी द्वारा कराया जा रहा था। घटनास्थल पर न तो कोई चेतावनी बोर्ड था, न ही बैरिकेडिंग की गई थी, जिससे हादसा होने का खतरा बना हुआ था।

घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है और लोगों ने प्रशासन तथा संबंधित एजेंसी पर लापरवाही का आरोप लगाया है। स्थानीय प्रशासन और बुडको की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

पटना से अजय शर्मा की रिपोर्ट