मधुबनी कोर्ट परिसर को बम से उड़ानें की मिली धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा चप्पे -चप्पे पर पुलिस की तैनाती
बिहार में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पटना सहित कई जिलों के कोर्ट परिसरों को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला
NBC24NEWSDESK:बिहार में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पटना सहित कई जिलों के कोर्ट परिसरों को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला। मधुबनी सिविल कोर्ट में भी बम होने की अफवाह के बाद जिला प्रशासन ने तत्काल कोर्ट परिसर खाली करा लिया। जज, वकील, कोर्ट स्टाफ, कैदी, गवाह और फरियादियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। एसडीएम चंदन झा और एसपी योगेंद्र कुमार के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था संभाली गई है। बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड द्वारा सघन जांच की जा रही है। फिलहाल किसी भी विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन पूरे जिले में प्रशासन अलर्ट मोड में है।
पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड में
बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड द्वारा सघन जांच की गई फिलहाल किसी भी विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन पूरे जिले में प्रशासन अलर्ट मोड में है.कोर्ट परिसर में पुलिस एवं सुरक्षाकर्मी अग्निशमन दस्ता के जवानों के अतिरिक्त बल की तैनाती की गई है.
मधुबनी से पांडव कुमार यादव की रिपोर्ट।
sweetysharma31517