बिहार में वापस नहीं होगा शराबबंदी कानून, गरीब महिलाओं को मिल रहा फायदा- सुनील कुमार

बिहार में शराबबंदी कानून को वापस लेने पर नीतीश सरकार कोई विचार नहीं कर रही, प्रदेश में शराबबंदी कानून लागू रहेगी। राज्य में इस गरीब महिलाओं को इस कानून का बहुत फायदा मिल रहा है..

बिहार में वापस नहीं होगा शराबबंदी कानून, गरीब महिलाओं को मिल रहा फायदा- सुनील कुमार

PATNA: बिहार में शराबबंदी कानून को वापस लेने पर नीतीश सरकार कोई विचार नहीं कर रही, प्रदेश में शराबबंदी कानून लागू रहेगी। राज्य में इस गरीब महिलाओं को इस कानून का बहुत फायदा मिल रहा है। बुधवार को मद्य निषेध एवं उत्पाद मंत्री सुनील कुमार ने यह बयान देते हुए उन अटकलों पर पूर्ण विराम लगा दिया शराबबंदी कानून को वापस लेने की चर्चा चल रही थी। .बता दें कि मणिपुर में शराब पर पूर्ण प्रतिबंध हटाने के फैसले के बाद बिहार में भी शराबबंदी वापस लेने की मांग हो रही है. फेडरेशन ऑफ इंडियन एल्कोहलिक बेवरेज कंपनी (सीआईएबीसी) ने पिछले दिनों बिहार सरकार को इससे संबंधित पत्र भी भेजा था.

उत्पाद मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जहरीली शराब से मौत मामले में मुआवजा देने का भी फैसला लिया है। अब तक डेढ़ सौ लोगों को 4-4 लाख रुपये मुआवजा के तौर पर दी गई है। इसलिए जरूरत के हिसाब से सरकार कानून में संशोधन और अन्य फैसला ले रही है। पूर्ण शराबबंदी वापस लेने का सरकार कोई विचार नहीं कर रही है. सुनील कुमार ने कहा कि शराबबंदी के कारण रोड एक्सीडेंट का मामला घटा है. पर्व त्योहार के समय और शादी के दौरान हुड़दंग नहीं हो रहा है। लोगों को इसका व्यापक लाभ मिला है. खासकर महिलाओं और गरीब तबकों को शराबबंदी से लाभ पहुंचा है।