359वें प्रकाश पर्व की तैयारियां अंतिम चरण में, पटना साहिब स्टेशन का रेल एसपी ने लिया जायजा
श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 359वें प्रकाश पर्व को लेकर तैयारियां अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। इसी क्रम में आज पटना साहिब रेलवे स्टेशन पर रेल एसपी राजीव रंजन पहुंचे, जहां उन्होंने गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों के साथ अहम बैठक की। बैठक में जिला प्रशासन, स्थानीय थाना और रेलवे से जुड़े कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
PATNACITY : श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 359वें प्रकाश पर्व को लेकर तैयारियां अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। इसी क्रम में आज पटना साहिब रेलवे स्टेशन पर रेल एसपी राजीव रंजन पहुंचे, जहां उन्होंने गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों के साथ अहम बैठक की। बैठक में जिला प्रशासन, स्थानीय थाना और रेलवे से जुड़े कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
बैठक के दौरान यात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। रेल एसपी ने प्रकाश पर्व के दौरान उमड़ने वाली भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि स्टेशन परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाई जाएगी, साथ ही सुरक्षा बलों की अतिरिक्त तैनाती की जाएगी। बॉडी वॉर्न कैमरों की संख्या भी बढ़ेगी, ताकि असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा सके।
यात्रियों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क बनाए गए हैं। ठंड को देखते हुए स्टेशन परिसर के बाहर अलाव की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया है। गुरुद्वारा जाने वाले यात्रियों के वाहनों के लिए अलग से पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। बुजुर्ग यात्रियों के लिए व्हीलचेयर की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। रात के समय यात्रियों की सुरक्षा को लेकर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सेवादारों के साथ-साथ महिला एवं पुरुष पुलिस बल की तैनाती भी की जाएगी।
पटनासिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट
rsinghdp75