13 महीने बाद फिर ईडी दफ्तर पहुंचे लालू यादव, लैंड फॉर जॉब मामले में होनी है पूछताछ

बिहार में एक तरफ इस साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज है, वहीं आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और उनके परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही।

13 महीने बाद फिर ईडी दफ्तर पहुंचे लालू यादव, लैंड फॉर जॉब मामले में होनी है पूछताछ
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA: बिहार में एक तरफ इस साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज है, वहीं आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और उनके परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही। ईडी की ओर से जारी समन के बाद लालू यादव अभी-अभी पटना ईडी दफ्तर पहुंच गए हैं। जहां लैंड फॉर जॉब मामले में उनसे पूछताछ होनी है।

बताते चलें कि इसी मामले में मंगलवार को राबड़ी देवी और तेजप्रताप यादव से भी सवाल-जवाब हुए थे. हालांकि लालू से पहले भी पूछताछ हो चुकी है. वहीं, तेजस्वी यादव से ईडी की टीम ने पहले 20 जनवरी 2024 और फिर 30 जनवरी 2024 को भी पूछताछ की थी. इस मामले में परिवार के 5 सदस्य आरोपी हैं. मामला 2004-2005 के बीच का है, जब लालू यादव रेल मंत्री थे. आरोप है कि ग्रुप डी की बहाली के दौरान अभ्यर्थियों से नौकरी के बदले उन्होंने अपने परिवार और करीबियों के नाम पर जमीन ट्रांसफर करवाया था.