लैंड फॉर जॉब मामले में लालू, तेजस्वी और तेजप्रताप यादव को ईडी केस में मिली जमानत

बिहार के राजनीतिक गलियारे से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां लैंड फॉर जॉब कथित घोटाले मामले में चल रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के मुकदमे में कोर्ट ने पूर्व रेलमंत्री लालू यादव, उनके बेटे तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव को जमानत दे दी

लैंड फॉर जॉब मामले में लालू, तेजस्वी और तेजप्रताप यादव को ईडी केस में मिली जमानत

PATNA: बिहार के राजनीतिक गलियारे से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां लैंड फॉर जॉब कथित घोटाले मामले में चल रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के मुकदमे में कोर्ट ने पूर्व रेलमंत्री लालू यादव, उनके बेटे तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव को जमानत दे दी। ईडी ने इस मामले में अगस्त में पूरक आरोप पत्र दाखिल किया था जिसके बाद कोर्ट ने लालू, तेजस्वी समेत पहली बार तेज प्रताप यादव को भी हाजिर होने का समन भेजा था। सोमवार सुबह लालू अपने दोनों बेटों और सांसद बेटी मीसा भारती के साथ कोर्ट पहुंचे थे। सीबीआई वाले मुकदमे में लालू, राबड़ी देवी और मीसा भारती को पिछले ही साल जमानत मिल गई थी।

दिल्ली में सांसद-विधायकों के मामले की सुनवाई करने वाली राउज एवेन्यू अदालत ने लालू और उनके बेटों को 1-1 लाख रुपए के बॉन्ड पर जमानत दी है। सीबीआई कोर्ट ने अक्टूबर 2023 में लालू, राबड़ी और मीसा को 50-50 हजार रुपए के बॉन्ड बर बेल दिया था।