पटना की सड़कों पर आज पहली बार उतरेंगे प्रधानमंत्री मोदी, घर से निकलने से पहले जान लें ये बदले रुट, वरना छूट जाएगा ट्रेन-प्लेन

रविवार 12 मई को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर राजधानी पटना आ रहे हैं। जहां प्रधानमंत्री मोदी पहली बार रोड-शो करने जा रहे हैं।

पटना की सड़कों पर आज पहली बार उतरेंगे प्रधानमंत्री मोदी, घर से निकलने से पहले जान लें ये बदले रुट, वरना छूट जाएगा ट्रेन-प्लेन

PATNA: 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार का राजनीतिक गलियारा तप रहा है। तीन तरण के वोट डाले जाने के बाद अब चौथे चरण की बारी 13 मई को चुकी है। ऐसे में क्या पक्ष क्या विपक्ष सभी एक ने एक दूसरे पर हमलवाओं का कैंची चलानी तेज कर दी है। इन्हीं सबके बीच रविवार 12 मई को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर राजधानी पटना रहे हैं। जहां प्रधानमंत्री मोदी पहली बार रोड-शो करने जा रहे हैं।

रोड-शो का पूरा कार्यक्रम

आज यानि रविवार की शाम साढ़े 6 बजे नरेंद्र मोदी का रोड शो मंत्रोचारण के साथ शुरु होगा। जहां शंख भी बजेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड-शो न्यू डाकबंगला, एग्जीबिशन रोड,  भट्टाचार्य, साहित्य सम्मेलन, उद्योग भवन होते हुए कारगिल चौक के रास्ते जेपी गोलंबर पहुंचेगे, जिसको लेकर राजधानी पटना में यातायात के रूटों में कई बदलाव किए गए हैं। इसके कारण डाक बंगला चौराहा और गांधी मैदान तथा रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट जाने वाले लोग अलग-अलग रूट से जाएंगे।

इन रास्तों में किए गए बदलाव

यातायात के कई रूट में बदलाव किए गए हैं, जिन रास्तों से प्रधानमंत्री रोड शो के दौरान गुजरेंगे उस रास्ते को पूर्णता बंद कर दिया जाएगा। बता दें कि 5 से 7:00 बजे के बीच में जिनकी भी फ्लाइट है वह 4:00 बजे तक एयरपोर्ट पहुंच जाएं वरना उनकी फ्लाइट छूट सकती है। एयरपोर्ट के अंदर जाना और आना एक ही रूट से होगा और नेहरू पथ से एयरपोर्ट जाने वाले यात्री डुमरा चौकी से सीधे निकास द्वार से प्रवेश कर हवाई अड्डा परिसर में जाएंगे।

पटना एयरपोर्ट से निकलने वाले यात्री अरण्य भवन के पास वाले रोड से बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के कार्यालय से होकर नेहरू पथ पहुंचेंगे। वहीं फुलवारी शरीफ से आने वाले बीएसएपी 5 की तरफ बोरिंग रोड, पाटलिपुत्र, पटेल नगर वाले यात्री दीघा आशियाना रोड न्यू बाईपास से आने वाले अनिसाबाद टमटम पड़ा होकर बीएसएपी 5 की तरफ जाएंगे। पटना सिटी से एयरपोर्ट जाने वाले यात्री गायघाट से जेपी गंगा पथ होकर अटल पथ से दीघा आशियाना रोड होकर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

पटना जंक्शन जाने वाले यात्री सगुना मोड़ या राजा बाजार से जंक्शन जाने वाले वाहन डुमरा चौकी से हवाई अड्डा पश्चिमी गेट से मुड़कर जिला परिवहन कार्यालय के रास्ते अनीसाबाद टमटम पड़ा पहुंचेंगे। गर्दनीबाग फ्लाईओवर से जीपीओ फ्लाईओवर होकर भी वाहन आएंगे। वापसी में भी उन्हें ऐसे ही वापस जाना होगा।

निजी वाहनों के परिचालन पर रोक: आज रविवार को दोपहर से न्यू डाक बांग्ला रोड, एग्जिबिशन रोड, भट्टाचार्य रोड, पिरमुहानी ,कदम कुआं ,बुद्ध मूर्ति, ठाकुरबारी रोड, बाकरगंज, समेत आसपास के इलाकों में वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा। वहीं राजभवन और इसके आसपास के इलाकों में निजी वाहनों के परिचालन पर भी रोक होगा इन सभी मार्गों पर पूरी तरह से बैरिकेडिंग की गई है।

सुरक्षा के खास इंतजाम: वहीं रोड शो के दौरान बिजली आपूर्ति के लिए कई 21 स्थानों पर इंजीनियरों की तैनाती की गई है। इन सभी क्षेत्रों में आपूर्ति वाले पावर सब स्टेशन में भी इंजीनियर प्रतिनिधित्व किए गए हैं। वहीं सोमवार 2:00 बजे से प्रधानमंत्री के रोड शो समाप्ति तक तैनात रहेंगे। रोड शो को लेकर पूरे शहर में पुलिस और अन्य बलों की तैनाती की गई है ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी हो सके।