आरती उतारने के बाद भी नहीं नरम हुए के के पाठक, नवादा DEO और वारसलीगंज BEO समेत 4 हेडमास्टरों का वेतन रोका

के के पाठक ने नवादा जिला शिक्षा पदाधिकारी और वारसलीगंज के बीईओ का वेतन रोक दिया है। इसके साथ उन्होंने जिले 4 हेडमास्टर का भी वेतन बंद करा दिया है। जिले के बड़े शिक्षा पदाधिकारी पर एक्शन से शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा है

आरती उतारने के बाद भी नहीं नरम हुए के के पाठक, नवादा DEO और वारसलीगंज BEO समेत 4 हेडमास्टरों का वेतन रोका

NAWADA: बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक पिछले कुछ महीनों से कड़क एक्शन में हैं। जिसकी वजह से शिक्षा विभाग से लेकर शिक्षकों में खासा हड़कंप का माहौल देखने को मिल रहा है। आए दिन के के पाठक का डंडा किसी अधिकारी, प्राधानाध्यापक शिक्षक पर चल जाता है। ताजा डंडा नवादा दौरे के दौरान चला है। जहां के के पाठक ने नवादा जिला शिक्षा पदाधिकारी और वारसलीगंज के बीईओ का वेतन रोक दिया है। इसके साथ उन्होंने जिले 4 हेडमास्टर का भी वेतन बंद करा दिया है। जिले के बड़े शिक्षा पदाधिकारी पर एक्शन से शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा है।

नवादा दौरे के दौरान केके पाठक ने नवनियुक्त शिक्षकों से एक बार फिर कहा कि बिहार में 90 फीसदी स्कूल गांवों में हैं इसलिए आप सभी को गांवों में रहकर ही पढ़ाना होगा। इसके लिए आप सभी को हमेशा तैयार रहना होगा। उन्होंने नवनियुक्त शिक्षकों से यह भी कहा कि आप लोगों को गांव में रहने के साथ ही बच्चों को अच्छी शिक्षा भी देनी होगी।

वहीं नवादा में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक का भव्य स्वागत किया गया, उनकी आरती उतारी गई। पाठक ने कहा कि आप एक अच्छे टीचर के रूप में वह स्कूल जाएंगे तो वहां पर बच्चों को बेहतर ढंग से पढ़ाना होगा। उनका ध्यान रखना होगा। काम में किसी भी प्रकार का कोई कटौती नहीं करना होगा। केके पाठक ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा कि नौकरियों की भरमार है। अब बहुत ही जल्द पटना के गांधी मैदान में फिर से नियुक्ति पत्र बांटा जाएगा।

आपको बता दें कि केके पाठक की एक झलक देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। पाठक का आगमन होते ही लोगों ने फूल का बरसा कर स्वागत किया था। हालांकि शिक्षा विभाग के 6 कर्मचारियों का वेतन बंद करने से केके पाठक के हनक की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है।