पटना में कल शाम 7 बजे से 7:10 तक ब्लैक आउट, सारी लाइटें बंद की जाएगी, कई जगहों पर बजेंगे सायरन, जानिए क्यों..?

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को माकूल जवाब देने की तैयारी जारी है। पाकिस्तान से बढ़़ते तनातनी के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से भारत के सभी राज्यों में बुधवार को मॉक ड्रिल कराने का निर्देश दिया गया है। बताया जा रहा है कि देश में कुल 295 जिलों में मॉक ड्रिल कराने का फैसला लिया गया है। नागरिक सुरक्षा को लेकर यह अभ्यास संभावित हवाई हमले को लेकर किया जा रहा है।

पटना में कल शाम 7 बजे से 7:10 तक ब्लैक आउट, सारी लाइटें बंद की जाएगी, कई जगहों पर बजेंगे सायरन, जानिए क्यों..?

PATNA : पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को माकूल जवाब देने की तैयारी जारी है। पाकिस्तान से बढ़़ते तनातनी के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से भारत के सभी राज्यों में बुधवार को मॉक ड्रिल कराने का  निर्देश दिया गया है। बताया जा रहा है कि देश में कुल 295 जिलों में मॉक ड्रिल कराने का फैसला लिया गया है। नागरिक सुरक्षा को लेकर यह अभ्यास संभावित हवाई हमले सहित भूकंप, बाढ़ आपदा जैसी स्थिति में नागरिक्ष सुरक्षा को लेकर किया जा रहा है।

 बिहार के छह जिले पटना, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, अररिया, और बेगूसराय में मॉक ड्रिल होगा। सिविल डिफेंस डायरेक्ट्रेट के आदेश के बाद पटना में होने वाले कल के मॉक ड्रिल को लेकर पटना डीएम चंद्रशेखर और पटना एसएसपी अवकाश कुमार ने विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद सिविल डिफेंस को लेकर कल देशभर में मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। बिहार के छह जिले पटना, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, अररिया, और बेगूसराय में मॉक ड्रिल होगा।

पटना में कल शाम 7 बजे से 7:10 तक ब्लैक आउट रहेगा और सारी लाइट बंद की जाएगी। इस दौरान  पटना जिले में शाम 7 से 7:10 तक बिजली काट दी जाएगी। लोगों से अपील की गई है कि इस दौनान जनरेटर या इन्वर्टर का उपयोग भी न करें। बेहद जरूरी होने पर इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन ध्यान दें कि रोशनी बाहर न जाने पाए। इस दौरान पटना में शाम 6.58 में सायरन बजाया जाएगा। 80 जगहों पर पटना में सायरन बजाए जाएंगे। सचिवालय, एनआईटी समेत 80 जगहों पर सायरन बजाया जाएगा और 7 बजे सारी लाइट बंद कर दी जाएगी। 10 मिनट के लिए गाड़ी रोकने और गाड़ी की लाइट बंद करने की अपील भी की गई है। हालांकि इस दौरान एम्बुलेंस को नहीं रोका जाएगा। पटना नगर निगम क्षेत्र में होने वाले मॉक ड्रिल को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। 

आने वाले समय में इवेक्यूएशन, मेडिकल को लेकर भी मॉक ड्रिल कराई जाएगी। इस दौरान सिविल डिफेंस, होमगार्ड, सरकारी डॉक्टर तैनात होंगे। हालांकि पटना के डीएम और एसएसपी ने लोगों से पैनिक न होने की अपील की है। उन्होंने कहा कि नागरिकों को जागरूक करने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है। पहलगाम अटैक के बाद से ही पटना के मुख्य जगहों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। कल होने वाले मॉक ड्रिल में आपदा के समय तत्काल प्रतिक्रिया, बचाव और राहत कार्यों का व्यावहारिक प्रदर्शन किया जाएगा, और आम लोगों को भी जागरूक किया जाएगा।