भाई-बहन का अटूट प्रेम : ढाल बनकर खड़ी हो गई ये बहन, खुद दो गोलियां खाकर भाई की बचाई जान

औरंगाबाद में एक बहन ने अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए भाई की रक्षा करने के दौरान दुश्मन की गोली खुद अपने ऊपर ले लिया। घटना रफीगंज थाना क्षेत्र के सिमवां गांव की है।

भाई-बहन का अटूट प्रेम : ढाल बनकर खड़ी हो गई ये बहन, खुद दो गोलियां खाकर भाई की बचाई जान

AURANGABAD : औरंगाबाद में एक बहन ने अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए भाई की रक्षा करने के दौरान दुश्मन की गोली खुद अपने ऊपर ले लिया। घटना रफीगंज थाना क्षेत्र के सिमवां गांव की है। घटना की सूचना मिलते ही रफीगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जख्मी महिला को रफीगंज  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उसका प्राथमिक इलाज किया जा रहा है। जख्मी महिला की पहचान गया जिला के इमामगंज थाना क्षेत्र के बांकेबाजार निवासी पवन पासवान की पत्नी रिंकी देवी के रूप में की गई है। 

घटना के सम्बंध में जानकारी देते हुए घायल रिंकी देवी ने बताई की मैं अपने मायका सिमवां गांव अपने भाई के शादी समारोह में शामिल होने के लिए आई थी। इसी बीच मेरे भाई रामू पासवान और गांव के ही विनय महतो के पुत्र सोनू महतो के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। सोनू महतो ने फोन कर मेरे भाई को घर से बाहर बुलाया और मारपीट करने लगा। मेरा भाई जख्मी होकर जमीन पर गिर गया। 

इस दौरान सोनू महतो मेरे भाई को गोली मारने लगा। जैसे ही यह नजारा देखा दौड़कर अपने भाई के आगे आ गई, जिसके कारण गोली भाई को नही लगी और गोली मेरे बाएं पैर में  लग गई। उसने दूसरा गोली भी मारा, लेकिन उस समय भी मैं अपने भाई के आगे ढाल बनकर खड़ी हो गई, जिसके कारण दूसरी गोली भी मेरे ही पैर में लग गई। तब मैं गिर गई और शोर मचाने लगी। शोर सुनकर काफी संख्या में ग्रामीण जुट गए, और गोली चला रहे सभी लोग वहां से भाग गए। पुलिस तथा ग्रामीणों के द्वारा जख्मी महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रफीगंज लाया गया, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया। 

डॉक्टर सुबोध कुमार ने बताया कि जख्मी महिला को गोली लगी है, लेकिन गोली कितनी लगी है, यहह एक्सरे रिपोर्ट आने के बाद ही बताया जा सकता है। रफीगंज थाना अध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। वहीं, जख्मी महिला को प्राथमिकी उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। रफीगंज पुलिस इस मामले को लेकर अपने स्तर से आगे की कार्रवाई कर रही है।