तेजस्वी यादव की रैली फेल होगी, फाटक खोल दिया तो खाली हो जाएगी विपक्षी दल- केदार गुप्ता
बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में आज रविवार को तेजस्वी यादव की जन विश्वास महारैली का आयोजन किया गया है। जिसमें हजारों हजार की संख्या में इंडिया समर्थकों का जुटान हुआ है। आरजेडी की रैली को लेकर कुढ़नी से बीजेपी एमएलए केदार प्रसाद गुप्ता ने शनिवार को बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि रैली फेल साबित होगी।
MUZAFFARPUR: बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में आज रविवार को तेजस्वी यादव की जन विश्वास महारैली का आयोजन किया गया है। जिसमें हजारों हजार की संख्या में इंडिया समर्थकों का जुटान हुआ है। आरजेडी की रैली को लेकर कुढ़नी से बीजेपी एमएलए केदार प्रसाद गुप्ता ने शनिवार को बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि रैली फेल साबित होगी। आरजेडी के लोग कड़ी मेहनत कर जितनी भीड़ जुटाने में लगे हैं उससे ज्यादा भीड़ तो हमारे नेता पीएम मोदी को सुनने और स्वागत के लिए आ जाया करती है। अब यही कारण है लोग हमसे जुड़ रहे हैं। आरजेडी और कांग्रेस के लोग आ रहे हैं। हमने अगर पूरी खिड़की खोल दी तो विपक्षी दल कंगाल हो जाएगा। आज पूरा फाटक खोल दें तो आरजेडी के पूरा के पूरा विधायक हमलोग के साथ आ जाएंगे।
केदार प्रसाद गुप्ता ने कहा कि अगर एक साथ हमलोग अपना पूरा फाटक को खोल दिया तो सभी लोग आ जाएंगे। अभी कल ही एक विधायक हमारे साथ बिंद जी आए हैं और धीरे धीरे सब आएंगे। अगर हम रुक रुक कर न लें तो एक साथ सभी आ जाएंगे। हमलोग इसलिए अपना फाटक को धीरे धीरे खोल रहे हैं। पूरा खोल देने पर तो बाढ़ आ जाएगी। वहीं, आगे उन्होंने कहा कि अब नेता विरोधी दल और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव लोगों को जुटाने चले हैं और कल महा रैली आयोजित करने जा रहे हैं और यह पूरी तरह से फेल साबित हो होगी। रैली से बीजेपी को कोई भी फर्क नहीं पड़ने वाला है।
'जनता को उनपर विश्वास नहीं है'
वहीं, बीजेपी के राज्यसभा सांसद भीम सिंह ने जन विश्वास रैली को लेकर कहा कि रैली का नाम जनविश्वास रैली है। इससे साफ है कि महागठबंधन को पता है कि जनता को उनपर विश्वास नहीं है। जनता का विश्वास पाने के लिए रैली कर रहे हैं। महागठबंधन सरकार में आरजेडी ने जो धन इकट्ठा किया उसी को खर्च कर रैली की जा रही है जो फ्लॉप साबित होगी।