पटना सिटी में दशहरा विसर्जन की तैयारियों का निरीक्षण, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

दशहरा पूजा के दौरान दुर्गा प्रतिमा विसर्जन की तैयारियों को लेकर पटना सिटी अनुमंडलाधिकारी ने अनुमंडल स्तरीय बैठक के बाद भद्र घाट का निरीक्षण किया।

पटना सिटी में दशहरा विसर्जन की तैयारियों का निरीक्षण, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

PATNA CITY: दशहरा पूजा के दौरान दुर्गा प्रतिमा विसर्जन की तैयारियों को लेकर पटना सिटी अनुमंडलाधिकारी ने अनुमंडल स्तरीय बैठक के बाद भद्र घाट का निरीक्षण किया। उनके साथ पटना सिटी डीएसपी 1 और आलमगंज थाना प्रभारी भी उपस्थित थे। हर साल दशमी और 11वीं तिथि को पटना सिटी के विभिन्न इलाकों से लोग माता दुर्गा की प्रतिमाओं को गंगा में विसर्जित करने पहुंचते हैं। इस दौरान हजारों की संख्या में प्रतिमाओं का विसर्जन भद्र घाट पर किया जाता है, जिसे देखते हुए विशेष तैयारियां की जा रही हैं।

पटना सिटी अनुमंडलाधिकारी ने घाटों का निरीक्षण करते हुए बताया कि इस साल गंगा के घटते जलस्तर के कारण घाटों पर दलदल की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ सकता है। इसे ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने घाटों के पास कृत्रिम तालाब बनाने और बैरिकेडिंग की व्यवस्था करने का निर्णय लिया है, ताकि प्रतिमाओं का सुरक्षित विसर्जन हो सके।

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अनुमंडलाधिकारी ने यह भी बताया कि नगर निगम, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ समेत जिला प्रशासन के अधिकारी घाटों पर मौजूद रहेंगे। इन एजेंसियों की टीमों को किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए तैनात किया जाएगा। प्रशासन की प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि विसर्जन के दौरान कोई हादसा न हो और लोग सुरक्षित रूप से अपनी आस्थाओं का पालन कर सकें।

वहीं, स्थानीय पुलिस और सुरक्षाकर्मी भी घाटों पर तैनात रहेंगे ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके और विधिवत तरीके से प्रतिमाओं का विसर्जन हो।

पटना सिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट