छपरा में RTPS काउंटर पर तत्काल सेवा के लिए लोगों को देना पड़ रहा है नाजायज पैसा, वीडियो वायरल..!

छपरा के मशरक प्रखंड मुख्यालय के कार्यालय में बने आरटीपीएस काउंटर पर इन दिनों निवास, आय व जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए नाजायज राशी मांगने का विडियो वायरल हो रहा है। इसकी पुष्टि एनबीसी 24 नहीं करता की विडियो कब का हैं पर विडियो में दिख रहा है कि आवेदक आवेदन फार्म के बीच में रुपये रख काउंटर पर दे रहा है।

छपरा में RTPS काउंटर पर तत्काल सेवा के लिए लोगों को देना पड़ रहा है नाजायज पैसा, वीडियो वायरल..!

CHHAPRA:- छपरा के मशरक प्रखंड मुख्यालय के कार्यालय में बने आरटीपीएस काउंटर पर इन दिनों निवास, आय व जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए नाजायज राशी मांगने का विडियो वायरल हो रहा है। इसकी पुष्टि एनबीसी 24 नहीं करता की विडियो कब का हैं पर विडियो में दिख रहा है कि आवेदक आवेदन फार्म के बीच में रुपये रख काउंटर पर दे रहा है। जिससे आरटीपीएस काउंटर खोलते समय किए गए सरकारी वायदे व उसके कर्मियों के इरादे के बीच काफी अंतर मालूम पड़ता दिख रहा है। जब इसकी पड़ताल की गई तो दर्जनों ने बताया कि काउंटर पर तत्काल आवेदन का सही से निष्पादन नहीं लिए जाने से परेशानी हो रही है। वरीय पदाधिकारी की अनदेखी से आरटीपीएस काउंटर पर आवेदन करने के लिए आने वालों का आर्थिक शोषण हो रहा है।

वहीं आपकों बता दें कि आरटीपीएस काउंटर पर धांधली की शिकायत पर प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह मंटू और प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष व बहरौली मुखिया अजीत सिंह ने इसकी जांच की तो मामले में सत्यता पाई गई जिसमें उन लोगों के द्वारा उक्त कर्मचारी को चेतावनी दी गयी। सूत्रों का कहना है कि अंचल कार्यालय में काम करने वाले कर्मी पूरी तरह भ्र्ष्टाचार में लिप्त हैं। इस पर लगाम लगाने में भी स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रसाशन पूरी तरह विफल हैं

छपरा से प्रभास रंजन की रिपोर्ट