भारत ने पाकिस्तान को नौ साल बाद फिर दहलाया, सूनी मांग का बदला है 'ऑपरेशन सिंदूर'

पहलगाम में आतंकियों ने सिर्फ पुरुषों को ही निशाना बनाया था। कई बहनों की मांग सूनी हो गई थी। ये हमला उन महिलाओं का प्रतीक है जिन्होंने आतंकी हमले में अपने पतियों को खोया है। इसी कारण इस ऑपरेशन को सिंदूर नाम दिया गया।

भारत ने पाकिस्तान को नौ साल बाद फिर दहलाया, सूनी मांग का बदला है 'ऑपरेशन सिंदूर'

NEW DELHI : 'ऑपरेशन सिंदूर' में भारत ने पाकिस्तान और पीओके के कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है। जिन आतंकी ठिकानों को तबाह किया गया है, उसमें हाफिज सईद और मसूद अजहर के ठिकाने भी शामिल हैं। भारत ने मुजफ्फराबाद, बहावलपुर, मुरीदके, सियालकोट, कोटली, बाघ, गुलपुर, भिंबेर और शकरगढ़ में आतंक के ठिकानों को निशाना बनाया है। पहलगाम हमले का बदला भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के जरिए पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों के ठिकाने पर हमला कर बदला लिया है। 

दरअसल, पहलगाम में आतंकियों ने सिर्फ पुरुषों को ही निशाना बनाया था। कई बहनों की मांग सूनी हो गई थी। ये हमला उन महिलाओं का प्रतीक है जिन्होंने आतंकी हमले में अपने पतियों को खोया है। इसी कारण इस ऑपरेशन को सिंदूर नाम दिया गया। बता दें कि छह साल पहले भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट में सर्जिकल स्ट्राइक की थी। 14 फरवरी 2019 का वो दिन जिसे भारत कभी नहीं भुला सकता, हमारे सीआरपीएफ के 40 जवान पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए थे और पूरा देश गुस्से में था। हर भारतीय पाकिस्तान से इसका बदला चाहता था, हर कोई जवाब चाहता था और फिर वो जवाब आया 12 दिन के बाद जब भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान की सरहद लांघकर बालाकोट में आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। 

अब पहलगाम हमले का बदला भारत ने पाकिस्तान और पीओके में एयर स्ट्राइक कर लिया है। भारत ने 15 दिन बाद पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है। भारतीय सेना की इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान सीमा पर अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहां किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए रक्षा इकाइयों को सक्रिय कर दिया गया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देर रात ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिए जाने के बाद तीनों सेना प्रमुखों से बात की। रक्षामंत्री ने स्थिति की जानकारी भी ली। ऑपरेशन सिंदूर के बाद संभागीय आयुक्त जम्मू ने बताया कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए जम्मू, सांबा, कठुआ, राजौरी और पुंछ में सभी स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान आज बंद रहेंगे। 

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने धर्म पूछकर 26 पर्यटकों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। आतंकियों ने सिर्फ पुरुषों की हत्या की। इस आतंकी हमले में कई महिलाओं ने अपने पतियों को खो दिया। इस हमले का जवाब देने के लिए भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाया। ये उन महिलाओं का प्रतीक है, जिन्होंने आतंकी हमले में अपने पतियों को खोया है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने धर्म पूछकर सिर्फ पुरुषों को मारा था। इस आतंकी हमले में कई महिलाओं ने अपने पतियों को खो दिया। क्रूर आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारत ने 15 दिन बाद पाकिस्तान के कब्जे वाले पीओके में नौ आतंकी शिविरों पर सटीक हमले कर नेस्तनाबूद कर दिया। भारतीय सशस्त्र बलों ने इस ऑपरेशन को 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया है। ये उन महिलाओं का प्रतीक है, जिन्होंने आतंकी हमले में अपने पतियों को खोया है।