नवादा में सम्पत्ति की लालच में बेटे ने मां की हत्या कर शव को किया अंतिम संस्कार, पुलिस और परिजन को भनक तक नहीं लगी
नवादा जिले के गोविंदपुर प्रखंड के थाली थाना क्षेत्र से एक रिश्तो क़ो शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आ रही है, जहां सम्पत्ति के लालच में बेटे ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर अपनी 60 वर्षीय मां साबो देवी की हत्या कर शव को अंतिम संस्कार कर देते है
NAWADA: जिले के गोविंदपुर प्रखंड के थाली थाना क्षेत्र से एक रिश्तो क़ो शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आ रही है, जहां सम्पत्ति के लालच में बेटे ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर अपनी 60 वर्षीय मां साबो देवी की हत्या कर शव को अंतिम संस्कार कर देते है। जिसकी भनक तक पुलिस को नहीं लगती न ही परिजन को इसकी भनक लगती है।
यह घटना थाली थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव की बताई जा रही है, जहां एक कलयुगी बेटे ने सम्पत्ति के लालच में अपनी पत्नी की साथ मिलकर 19 फरवरी 2024 की रात में अपनी 60 वर्षीय मां मसोमात साबो देवी की हत्या कर शव की अंतिम संस्कार कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार थाली थाना क्षेत्र के कोलाज गांव निवासी स्व। माहो यादव की 60 वर्षीय पत्नी मसोमात साबो देवी अपने छोटे बेटे लालू यादव और बहू कंचन देवी के साथ महेशपुर गांव मे रहती थी। बड़ा बेटा निरंजन यादव उर्फ झुपन यादव और बड़ी बहू कोलाज मे रहती थी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि 19 फरवरी 2024 को दिन में मृतक महिला साबो देवी बकसौती बाजार में गल्ला दुकान नवीन कुमार के पास धान बेचती है और दुकानदार से पैसा लेने के बाद घर वापस महेशपुर जाती है। ठीक उसी रात में साबो देवी की मौत हो जाती है। जिसकी सुचना न तो पुलिस को मिलती हैं और न हीं किसी रिश्तेदार को मौत की सूचना होती है। यहां तक कि मृतक के बड़े बेटे और बहू को भी मां की मौत की सूचना नहीं होती है। छोटे बेटे और बहू द्वारा मां की अंतिम संस्कार चुपके से कर दिया जाता है। बड़ी बहू को गांव वाले से जानकारी मिलती है, तो बड़ी बहू कोलाज से महेशपुर पहुंचती है, तो देखती है कि मृत सासु मां के शरीर पर चोट का कयी निशाना है और मुंह से ब्लड भी निकला हुआ है। बड़ी बहू जानकारी लेने की प्रयास करती है, लेकिन कोई भी उसे जानकारी नहीं देता है और शव को जल्दबाजी में अंतिम संस्कार कर दिया जाता है। पुलिस को भनक तक नहीं लगती हैं। मृतक के कुछ गांव वाले व कुछ परिजन का कहना है कि सम्पत्ति के लालच में हत्या कर शव को अंतिम संस्कार कर दिया गया। अब देखना यह है कि पुलिस इस मामले की खुलासा कर पाती है या नहीं
नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट