नवादा में ट्रक ड्राईवर ने अपने हीं खलासी को ट्रक से रौंदा, ट्रक पीछे करने के दौरान हुआ हादसा

नवादा में ट्रक चालक ने अपने हीं ट्रक के खलासी को ट्रक से कुचल दिया। घटना उस वक्त हुआ जब ट्रक पर लदे धूस को गिराने के लिए ट्रक ड्राईवर ट्रक को पीछे कर रहा था

नवादा में ट्रक ड्राईवर ने अपने हीं खलासी को ट्रक से रौंदा, ट्रक पीछे करने के दौरान हुआ हादसा
Image Slider
Image Slider
Image Slider

NAWADA : नवादा में ट्रक चालक ने अपने हीं ट्रक के खलासी को ट्रक से कुचल दिया। घटना उस वक्त हुआ जब ट्रक पर लदे धूस को गिराने के लिए ट्रक ड्राईवर ट्रक को पीछे कर रहा था। घटना की सूचना के बाद पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं ट्रक चालक दुर्घटना के बाद ट्रक छोड़कर फरार हो गया है। 

बता दें कि यह घटना जिले के नरहट थानाक्षेत्र के गारो बिगहा ग्राम में घटी है। नरहट थाने के थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह ने बताया कि इस दुर्घटना में नवादा जिले के नारदीगंज थानाक्षेत्र के कुझा ग्राम निवासी रामस्वरूप यादव के पुत्र भूषण यादव की मौत हो गयी है। वह उसी ट्रक पर खलासी का काम करता था। उन्होंने बताया कि ट्रक ड्राईवर झारखंड से ट्रक में धूस लादकर लाया था ,जो गारोबिगहा स्थित स्कूल के पास गिरा रहा था। जब ट्रक को ड्राईवर पीछे कर रहा था ,तभी अचानक खलासी भूषण यादव ट्रक के चपेट में आ गया। जिससे उसकी घटनास्थल पर हीं मौत हो गया। 

"शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। इस दुर्घटना के बाद ट्रक ड्राईवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया है। जिसके बाद ट्रक को जप्त कर लिया गया है। बहरहाल पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।" - उमाशंकर सिंह , थानाध्यक्ष

नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट