समस्तीपुर में मुखिया के भाई की हत्या, इलाके में हड़कंप, मामले की जांच में जुटी पुलिस

बिहार में अपराधियों के हौसलें बुलंद हैं। हत्या की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। समस्तीपुर जिले में एक मुखिया के भाई की हत्या कर दी गई है। परिजन ने पीट-पीटकर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

समस्तीपुर में मुखिया के भाई की हत्या, इलाके में हड़कंप, मामले की जांच में जुटी पुलिस
Image Slider
Image Slider
Image Slider

 SAMASTIPUR: बिहार में अपराधियों के हौसलें बुलंद हैं। हत्या की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। समस्तीपुर जिले में एक मुखिया के भाई की हत्या कर दी गई है। परिजन ने पीट-पीटकर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक समस्तीपुर जिले में पटोरी थाना इलाके के शिउरा गांव में बुधवार सुबह मुखिया के भाई की लाश घर के पास मिली। इससे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक के शरीर पर पिटाई और जख्म के निशान दिख रहे हैं। परिजन ने आरोप लगाया कि उसकी हत्या कर लाश को घर के पास फेंक दिया गया। सूचना मिलने पर पटोरी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। सबूत इकट्ठा करने के लिए फॉरेंसिंक टीम को भी बुलाया गया।