दानापुर मंडल रेल अस्पताल में डॉक्टर ने किया हंगामा,वीडियो हुआ वायरल
दानापुर में उस समय एक चिकित्सक हंगामा करने लगे।जब एक विकलांग महिला अपने पति के साथ इलाज कराने गई थी। महिला के पति प्रमोद कुमार ने बताया कि मैं अपने पत्नि को इलाज के लिए रेलवे अस्पताल पहुंचा उस समय चिकित्सक कक्ष में चिकित्सक मौजूद नहीं थे। उसके बाद मैंने इसकी सूचना मंडल अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी को सूचना दिया।उन्होंने ने ड्यूटी में मौजूद चिकित्सक को अस्पताल भेजा। जिसका नाम डॉ शैलेन्द्र कुमार है।
NBC24 DESK - दानापुर में उस समय एक चिकित्सक हंगामा करने लगे।जब एक विकलांग महिला अपने पति के साथ इलाज कराने गई थी। महिला के पति प्रमोद कुमार ने बताया कि मैं अपने पत्नि को इलाज के लिए रेलवे अस्पताल पहुंचा उस समय चिकित्सक कक्ष में चिकित्सक मौजूद नहीं थे। उसके बाद मैंने इसकी सूचना मंडल अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी को सूचना दिया।उन्होंने ने ड्यूटी में मौजूद चिकित्सक को अस्पताल भेजा। जिसका नाम डॉ शैलेन्द्र कुमार है।उन्होंने बताया अस्पताल में डॉ हाफ पैट व हाफ गंजी गेरूआ रंग का गमक्षा में बाईक से अस्पताल परिसर में खाड़ी इ रिक्सा को टक्कर मार कर अंदर अपने कक्ष में चले गए।
पुनः वापस बाहर आए और बोले कि रिक्सा वाला को मार कर बाहर भगा दो।फिर मैंने कहा मेरी पत्नि इसी रिक्सा से आई है सर उससे नाराज हो गए।मेरे साथ भी अभद्र व्यवहार किए और गाली- गलौज करने लगे।इलाज कराने आई महिला रेलकर्मी नीलम देवी ने बताया कि यहां में इलाज कराने के लिए आया था।मझे यहाँ व्हेल चेयर पर बैठाया और आई सी यू में ले गया।वहां जा कर नर्स बोली कि डॉक्टर था ही नही पता चला कि डॉक्टर गाली गलौच कर रहा है मेरे पति को भी गाली गलौच किया और कहने लगा कि तुम भाजपा के हो इसे मारो।वही हंगामा देख वहां के स्टाफ लोग एंबुलेंस में बैठकर उसे घर छोड़ा गया।प्रमोद कुमार ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी तो बताया कि थाना वाला थाने में आवेदन देने को बोला रहा है।इतना में वह भाग जाएगा तब तक पुलिस आने में लेट कर दिया।डॉक्टर को एंबुलेंस में बैठ कर उसे घर छोड़ दिया गया।इस संबंध में दानापुर रेल मंडल प्रबंधक जयंत चौधरी जब इस वीडियो देखा तो उन्होंने बताया है कि इस मामले की जांच की जाएगी कार्यवाही की जाएगी।