ब्रांड प्रोटेक्शन की टीम को बंगाल में मिली बड़ी सफलता, जिंदल स्टील के लाखों का नकली माल किया बरामद

ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्रा. लि. की टीम को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी हैं। पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में जिंदल स्टील जैसी बड़ी कंपनी के नाम पर नकली टीन शेड बना रही डी.के ट्रेडर्स पर बड़ा छापा मारा है

ब्रांड प्रोटेक्शन की टीम को बंगाल में मिली बड़ी सफलता, जिंदल स्टील के लाखों का नकली माल किया बरामद

West Bengal: ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्रा. लि. की टीम को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी हैं। पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में जिंदल स्टील जैसी बड़ी कंपनी के नाम पर नकली टीन शेड बना रही डी.के ट्रेडर्स पर बड़ा छापा मारा है। जिसमें ब्रांड प्रोटेक्शन की टीम ने लाखों का नकली माल बरामद किया है। ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विस प्रा. लिमिटेड और मालदा के मानिकचक पुलिस थाने की टीम ने संयुक्त रुप से यह छापेमारी की है।

आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के मानिकचक थाना इलाके में डी.के ट्रेडर्स नाम से कंपनी चलाई जा रही थी। यह कंपनी जिंदल स्टील का नकली माल तैयार कर शहर में सप्लाई करने के साथ-साथ मोटी कमाई कर रहा था। पुलिस ने कंपनी के मालिक बी. मंडल समेत एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पूछताछ में मिली जानकारी के अनुसार ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्रा. लि. की टीम को इन नकलचियों के आगे का सोर्स पता चला है, जिसकी जांच में पुलिस जुट चुकी है। वहीं बरामद सामानों को गाड़ियों में लादकर स्थानीय पुलिस स्टेशन लाया गया। बरामद किए सामानों की कीमत 20 लाख बताई जा रही है।

बताते चलें कि ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्रा. लि. की टीम ने डी.के ट्रेडर्स के दो दुकानों और एक गोदाम पर रेल डाली है। जिसमें लाखों का नकली माल बरामद किया गया है। गौरतलब है कि ब्रांड प्रोटेक्शन की टीम ने हाल ही में बिहार समेत देश के कई बड़े शहरों में नकलचियों पर शिकंजा कसने का काम किया है।