6 महीने पहले हुई थी शादी, फिर ऐसा क्या हुआ की नवविवाहित ने घर में फांसी के फंदे से लटक कर दे दी जान
जिले के डेल्हा थाना क्षेत्र के डेल्हा- खरखुरा मार्ग में एक नव विवाहिता ने घर में फांसी के फंदा लगाकर अपनी जान दे दी, इसके बाद कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते हैं डेल्हा थाना की पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई।
GAYA: जिले के डेल्हा थाना क्षेत्र के डेल्हा- खरखुरा मार्ग में एक नव विवाहिता ने घर में फांसी के फंदा लगाकर अपनी जान दे दी, इसके बाद कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते हैं डेल्हा थाना की पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया, वहीं मृतक के मायके वालों ने ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए हत्या करने की बात बताया। बता दें कि 6 महीने पहले 18 फरवरी को नवादा जिला के हिसुआ के रहने वाली कीर्ति कुमारी की शादी गया में मोहित वर्मा के साथ धूमधाम से शादी हुई थी और वह 5 महीने की गर्भवती भी थी।
मृतक के पति मोहित वर्मा ने बताया कि सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन अचानक समझ में नहीं आया कि आखिर उसने देर रात सुसाइड क्यों कर लिया, उन्होंने बताया कि 6 महीने पहले ही 18 फरवरी को शादी हुई थी और हाल ही के दिनों में 31 जुलाई को हमने एक फैक्ट्री का भी उद्घाटन मानपुर में किया था जहां हम दोनों ने साथ में पूजा भी किया वही दो दिन पहले ही हम लोग मेला घूम कर भी आए कल रात में भी हम दुकान से लौटे तो किसी बात से वह नाराज थी लेकिन वह बताई नहीं, वही कमरा बंद कर वह सोने चली गई तो मैं दूसरे कमरे में सो गया, जब सुबह दरवाजा खोलने का प्रयास किया तो अंदर से बंद था तब खिड़की से झांख कर देखा तो वह फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी।
वह डेल्हा थाना अध्यक्ष इंद्रजीत कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया गया है पीड़ित के मायके के द्वारा जो भी आवेदन दिया जाएगा उसे पर कार्रवाई की जाएगी।
गया से अभिषेक कुमार की रिपोर्ट