थाने में साइबर कॉल आने से हड़कंप, अब साइबर अपराधी पुलिस को दे रहे चकमा !
PATNA:- राजधानी के एक थाने में तब हड़कंप मचा जब एसएचओ के सरकारी मोबाइल नंबर पर कॉल कर उससे उसका हाल चाल जाना। महिला पुलिस पदाधिकारियों का नंबर लिया गया।
NBC24 DESK:- PATNA:- यह मामला पटना के गर्दनीबाग थाने का है जहाँ पहला कॉल थानाध्यक्ष के सरकारी नंबर पर 96931**** इस फेक कॉल कर पूछा गया, HELLO मैं पुलिस लाइन एसपी बोल रहा हूँ ,आपको बता दे कि रंजीत रजक बोल रहे हो फिर जय हिन्द सर कह कॉल करने वाले शख्स ने पूछा थाने में कितने महिला और पुरुष पदाधिकारी हैँ आपको बता दे कि इस बात का जवाब मिलने पर अपने आप को एसपी बतलाने वाले साइबर ठग ने महिला पदाधिकारियों का नंबर मांग सभी से बारी बारी से बात कर उनका हाल चाल पूछा
दरअसल खबर है कि जब गर्दनीबाग की पुलिस को नंबर पर शक हुआ और उक्त नंबर 96931,,,, की जाँच की तो नंबर नवादा का लोकेशन का मिला। जिसके बाद थानाध्यक्ष सहित पुलिस अधिकारीयों और पुलिस -कर्मियों के होश उड़ गए आनन फानन में थानाध्यक्ष रंजीत रजक ने अपने वरीय अधिकारीयों को इस बात की सूचना दी है।
गौरतलब है कि, इस तरह से किसी सनकी युवक या साइबर अपराधी द्वारा कॉल कर बात कर इंटरटेन करना कोई आम बात नहीं है ! फिलहाल पुलिस ने इस नंबर की जाँच शुरू कर दी है उम्मीद है अपराधी का पता भी जल्द से जल्द पता की जाएगी !