महाकुंभ में फिर लगी भीषण आग, कई टेंट जलकर राख, मची अफरा-तफरी

इस वक्त की बड़ी खबर प्रयागराज में जारी महाकुंभ से निकलकर सामने आ रही है, जहां एक बार फिर गुरुवार की दोपहर में आग गई है। जिसमें दर्जनों लगे टेंट जलकर खाक हो गए।

महाकुंभ में फिर लगी भीषण आग, कई टेंट जलकर राख, मची अफरा-तफरी
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PRAYAGRAJ: इस वक्त की बड़ी खबर प्रयागराज में जारी महाकुंभ से निकलकर सामने आ रही है, जहां एक बार फिर गुरुवार की दोपहर में आग गई है। जिसमें दर्जनों लगे टेंट जलकर खाक हो गए। घटना छतनाग घाट नागेश्वर घाट सेक्टर 22 के पास टेंट सिटी में लगी है।  

बता दें कि झूसी की तरफ छतनाग के पास मेला के किनारे यह घाट है। प्राइवेट कंपनी की ओर से लगाए गए वैदिक टेंट सिटी में आग लगी है। अभी किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं। कई अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। अभी आग का कारण नहीं पता चल सका है।

इससे पहले 19 जनवरी को गोरखपुर के गीता प्रेस के शिविर में आग लगी थी। तब डेढ़ सौ ज्यादा कॉटेज जलकर खाक हो गए थे। गीता प्रेस का शिविर शास्त्री ब्रिज के पास सेक्टर 19 में लगा था। तब प्रशासन ने छोटे सिलेंडर में रिसाव को आग का कारण बताया था। हालांकि गीता प्रेस वालों ने बाहर से आई आग को कारण बताया था।