गया में 70 की गति में जा रही मालगाड़ी दो भागों में बंटी, बड़ा रेल हादसा होने से बचा

गया कोडरमा रेलखंड के पहाड़पुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार को कपलिंग टूटने से मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गई। एक भाग कुछ दूर तक चला गया जबकि दूसरा छोर पीछे ही रह गया।

गया में 70 की गति में जा रही मालगाड़ी दो भागों में बंटी, बड़ा रेल हादसा होने से बचा

GAYA: गया कोडरमा रेलखंड के पहाड़पुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार को कपलिंग टूटने से मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गई। एक भाग कुछ दूर तक चला गया जबकि दूसरा छोर पीछे ही रह गया। इसके बाद ही लोको पायलट को जानकारी हुई। घटना की जानकारी होते ही लोको पायलेट ने इस बात की सूचना वरीय अधिकारियों को दी। उन्होंने इसकी सूचना स्टेशन मास्टर और कंट्रोल रूम को दी। इस दौरान लगभग 20 मिनट तक मालगाड़ी खड़ी रही।

मालगाड़ी कोडरमा से गया की तरफ जा रही थी। लगभग 20 मिनट बाद मालगाड़ी को आगे रवाना किया गया। हालांकि अन्य ट्रेनों के परिचालन पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। इस दौरान रेलवे क्रॉसिंग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। गेट खुलने तक वाहन सवारियों को दिक्कत झेलनी पड़ी। खास बात यह है कि पहाड़पुर रेलवे स्टेशन क्रासिंग के निकट अक्सर इस तरह की समस्या आते रहती है। कभी ट्रेन का डिरेल होना, कभी कपलिंग का टूटना तो कभी मेन्टेनेन्स की वजह से इस सड़क से गुजरने वाले स्थानीय व बाहरी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

इधर स्टेशन मास्टर गया उमेश प्रसाद ने बताया कि ट्रेन के कपलिंग टूटने से किसी प्रकार की कोई समस्या अन्य ट्रेनों के परिचालन में नहीं आई है। करीब आधे घण्टे के भीतर ही समस्या को दूर कर लिया गया। वहीं रेलवे फाटक को भी सुचारू कर दिया गया। उन्होंने बताया कि ट्रेन का कुछ हिस्सा फाटक के समीप था।बीस वजह से कुछ देर के लिए परेशानी लोगों को उठानी पड़ी होगी।

गया से अभिषेक कुमार की रिपोर्ट