“थोड़ी-थोड़ी मौत क्यों बांट रहे हैं नीतीश जी? जनरल डायर टाइप सबको गोली मार दीजिए” फिर भड़के जीतन राम मांझी

बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर राजनीति गरमाई हुई है। बीते दिनों प्रदेश के अलग-अलग जिलों में हुई संदिग्ध मौतों को लेकर बुधवार को हम प्रमुख जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार को एक बार फिर आड़े हाथों लिया है। जीतन राम मांझी ने बिहार के मुखिया नीतीश कुमार पर बड़ा हमला करते हुए कहा है कि थोड़ी-थोड़ी मौतें क्यों बांट रहे हैं, जनरल के जैसे लाइन में खड़ा कर सबको गोली मार दीजिए..

“थोड़ी-थोड़ी मौत क्यों बांट रहे हैं नीतीश जी? जनरल डायर टाइप सबको गोली मार दीजिए” फिर भड़के जीतन राम मांझी

PATNA: बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर राजनीति गरमाई हुई है। बीते दिनों प्रदेश के अलग-अलग जिलों में हुई संदिग्ध मौतों को लेकर बुधवार को हम प्रमुख जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार को एक बार फिर आड़े हाथों लिया है। मांझी ने बिहार के मुखिया पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि थोड़ी-थोड़ी मौतें क्यों बांट रहे हैं, जनरल के जैसे लाइन में खड़ा कर सबको गोली मार दीजिए..

बता दें कि बुधवार की सुबह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जीतन राम मांझी ने अपना बयान जारी किया. उन्होंने लिखा, "जहरीली शराब के नाम पर दलितों को थोड़ी-थोड़ी मौत क्यों बांट रहे हैं नीतीश जी? एक ही बार जनरल डायर टाइप लाइन में खड़ा करके सबको गोली मार दीजिए. आपके नफरत का अंत हो जाएगा. जहरीली शराब से हो रही मौत को नहीं रोक सकते तो शराबबंदी कानून का क्या मतलब है? कम से कम गुजरात से तो सबक लीजिए."

वहीं बीते दिन मंगलवार को बिगड़ते कानून व्यवस्था को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने भी सीएम नीतीश पर जोरदार हमला बोला था। वो नीतीश कुमार का पैर पकड़ने को भी तैयार थे। सम्राट चौधरी का कहना था कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बिहार नहीं संभल रहा है, इसलिए उनको इस्तीफा दे देना चाहिए और जाकर अपना इलाज कराना चाहिए।