बिहार में आर्केस्ट्रा गर्ल को पत्नी बताकर ले गया होटल, जबड़े में गोली मारकर भागा युवक

बिहार के मुजफ्फरपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक युवक ने आर्केस्ट्रा में काम करने वाली युवती को होटल में ले जाकर गोली मार दी है। घटना के बाद आरोपी युवक फरार है। वहीं युवती को जबड़े में गोली लगी है ..

बिहार में आर्केस्ट्रा गर्ल को पत्नी बताकर ले गया होटल, जबड़े में गोली मारकर भागा युवक
Image Slider
Image Slider
Image Slider

MUZAFFARPUR: बिहार के मुजफ्फरपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक युवक ने आर्केस्ट्रा में काम करने वाली युवती को होटल में ले जाकर गोली मार दी है। घटना के बाद आरोपी युवक फरार है। वहीं युवती को जबड़े में गोली लगी है। जिसे जख्मी हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना कल्याणी-हरिसभा रोड स्थित मिठनपुरा थाना इलाके के एक होटल के कमरा नंबर 215 में मंगलवार रात की है। दोनों ने पति-पत्नी बताकर होटल का कमरा बुक कराया था।

जानकारी के मुताबिक होटल के रजिस्टर में युवती का पता मालीघाट, जबकि युवक का केवल नाम इमरान अली लिखा गया है। गोली मारने के बाद आरोपी युवती को कमरे में ही छोड़कर फरार हो गया। होटल के कमरे में ही पिस्टल बेड पर पड़ी मिली, जिसके मैग्जीन में तीन गोलियां लोड थीं। एक खोखा फर्श पर पड़ा मिला।

युवक के भागने के बाद युवती किसी तरह कमरे से निकल कर ग्राउंड फ्लोर पर पहुंची और गिरकर बेहोश हो गई। उसे उठाकर होटल कर्मियों ने बैरिया स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि युवती सिलीगुड़ी की रहने वाली है। वह मुजफ्फरपुर में रहकर ऑर्केस्ट्रा में करती है। अब तक युवती का कोई परिजन सामने नहीं आया है। जबड़े में गोली लगने के कारण वह कुछ बोल नहीं पा रही है। पुलिस ने एफएसएल जांच के लिए कमरा लॉक करवा दिया। युवती का मोबाइल जब्त कर कॉल एवं लोकेशन जांच की जा रही है।

मिठनपुरा थाना इलाके के होटल में पहुंचे युवक-युवती ने खुद को पति-पत्नी बताकर कमरा बुक कराया था। होटल के मैनेजर और स्टाफ ने कमरा बुक करने के लिए दोनों से किसी तरह का कोई आईडी नहीं लिया था। केवल रजिस्टर पर दोंनों का नाम लिखा गया था।

युवती ने अपनी दादी का घर मालीघाट इलाके में बताया है। रजिस्टर पर अपना नाम फिरोजी एवं युवक ने मो. इमरान लिखवाया। हालांकि ये दोनों नाम पुलिस की प्रारंभिक जांच में फर्जी निकले। होटल संचालक की इस लापरवाही को लेकर पुलिस ने पूछताछ के लिए मैनेजर को थाने बुलाया है। उसके स्टाफ घटना के बाद होटल छोड़कर फरार हो गए। युवती को भर्ती कराने वाले होटल के दोनों कर्मचारी हॉस्पिटल से ही भाग निकले।

वारदात के बाद मिठनपुरा थानेदार राकेश कुमार ने मालीघाट में युवती के संबंध में छानबीन की, लेकिन उसके संबंध में किसी तरह की जानकारी उपलब्ध नहीं हो सकी।

आपको बता दें कि मंगलवार रात 7:30 बजे कमरा बुक करने के बाद युवक और युवती ने खाने के लिए ग्राउंड फ्लोर पर स्थित एक रेस्टोरेंट से एक प्लेट में चिकन लॉलीपॉपस, तंदूरी रोटी और दूसरी में चावल एवं मटन कोरमा मंगाया गया था। ऑर्डर का खाना कमरे में वैसे ही रखा मिला। जिस होटल के दूसरे फ्लोर पर यह वारदात हुई, वहां पर सीसीटीवी कैमरे तो लगे हैं, लेकिन वे काम नहीं कर रहे हैं। इसको लेकर होटल मैनेजर से पूछताछ की गई और कार्रवाई की चेतावनी दी गई।