जहानाबाद में ट्रेन से कटकर बाप-बेटे की मौत, शादी में शामिल होने को घर से निकले थे, मचा कोहराम

सोमवार को पीजी(पटना-गया) रेलखंड पर टेहटा के समीप ट्रेन की चपेट में आने से बाप-बेटे की मौत हो गई। दोनों शादी समारोह में शामिल होने के लिए घर से निकले थे। मृतक की पहचान गया जिले के खिजरसराय थाना अंतर्गत बाला बिगहा गांव निवासी श्रवण यादव और उनके दो वर्षीय पुत्र जैकी कुमार के रूप में की गई है।

जहानाबाद में ट्रेन से कटकर बाप-बेटे की मौत, शादी में शामिल होने को घर से निकले थे, मचा कोहराम

JEHANABAD: सोमवार को पीजी(पटना-गया) रेलखंड पर टेहटा के समीप ट्रेन की चपेट में आने से बाप-बेटे की मौत हो गई। दोनों शादी समारोह में शामिल होने के लिए घर से निकले थे। मृतक की पहचान गया जिले के खिजरसराय थाना अंतर्गत बाला बिगहा गांव निवासी श्रवण यादव और उनके दो वर्षीय पुत्र जैकी कुमार के रूप में की गई है। मृतक श्रवण यादव ने कान में ईयरफोन लगाया था। आशंका जताई जा रही है कि इसी के चलते किसी ट्रेन की आवाज सुनाई नहीं पड़ी होगी और पिता-पुत्र उसकी चपेट में आ गए होंगे जिससे उनकी मौत हो गई।

शादी समारोह में जाने के लिए घर से निकले थे

घटना के संबंध में जानकारी सामने आई है कि रविवार की शाम बाला बिगहा गांव से पिता श्रवण यादव अपने दो वर्षीय पुत्र जैकी के साथ एक शादी समारोह में जाने के लिए निकले थे। काफी देर तक नहीं पहुंचने पर उनके मोबाइल पर संपर्क किया गया। उनका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था। सोमवार की सुबह एक युवक ने बताया कि ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति और एक बच्चे की मौत हो गई है।

पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा गया सदर अस्पताल

सूचना पाकर परिजन आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचे। यहां दोनों की पहचान की गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। इधर घटना की सूचना पाकर मौके पर जीआरपी थाने की पुलिस पहुंच गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

इस संबंध में जीआरपी थानाध्यक्ष दीपनारायण यादव ने बताया कि ट्रेन की चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौत हुई है। संभावना जताई जा रही है कि ईयरफोन लगाकर ट्रैक पार करने के दौरान यह हादसा हुआ है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। वहीं दूसरी ओर जहानाबाद में ही एक और घटना हुई है। दरधा नदी के पुल पर भी एक अज्ञात युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है।