गया में मुखिया प्रतिनिधि पर अपराधियों ने बरसाईं गोलियां, बाल-बाल बची जान, दहशत में परिवार

बिहार में इन दिनों अपराधियों का बोलबाला है, आए दिन लगातार हत्याएं सहित अन्य घटनाएं बढ़ती जा रही है। ताजा मामला गया जिले से सामने आ रही है, जहां बेलागंज प्रखंड के सकीर बीघा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रंजन कुमार उर्फ पप्पू यादव पर हथियारबंद अपराधियों ने गोलीबारी की है।

गया में मुखिया प्रतिनिधि पर अपराधियों ने बरसाईं गोलियां, बाल-बाल बची जान, दहशत में परिवार
Image Slider
Image Slider
Image Slider

GAYA: बिहार में इन दिनों अपराधियों का बोलबाला है, आए दिन लगातार हत्याएं सहित अन्य घटनाएं बढ़ती जा रही है। ताजा मामला गया जिले से सामने आ रही है, जहां बेलागंज प्रखंड के सकीर बीघा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रंजन कुमार उर्फ पप्पू यादव पर हथियारबंद अपराधियों ने गोलीबारी की हैहालांकि इस घटना में कोई हताश नहीं हुआ है। गोली की फायरिंग उनके वाहन के शीशे पर जाकर लगी है।

घटना की सूचना पाकर बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव उनके आवास पहुंचकर घटना की जानकारी ली एवं उच्च अधिकारियों से इस घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी मांग की है। इस संबंध में मुखिया प्रतिनिधि पप्पू यादव ने बताया कि वह अपने वाहन से बेलागंज स्थित घर वापस लौट रहे थे, इसी दौरान घात लगाए अपराधियों ने जान से मारने के नियत से फायरिंग की है हालांकि अपराधियों द्वारा की गई गोलीबारी से इस घटना में कोई हताश नहीं हुआ है। मुखिया प्रतिनिधि एवं उनके ड्राइवर इस घटना में बाल बाल बच गए हैं। इस घटना में अपराधियों द्वारा की गई फायरिंग उनके वाहन के शीशे को तोड़ती हुई अंदर तक आई है।

घटना के बाद पीड़ित मुखिया प्रतिनिधि ने बेलागंज थाना में अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। उन्होंने यह भी बताया है कि अपराधियों के द्वारा अवैध कारोबार उस क्षेत्र में किया जा रहा था जिसका उन्होंने विरोध किया था, तो अपराधियों ने बुरा अंजाम भुगतने की बात कही थी। उन्होंने बताया की दिन में 10 बजे बेलागंज स्थित काली मंदिर के पास अपराधियों ने उनके वाहन को रोक कर बुरा अंजाम भुगतने को कहा था वहीं उन्होंने बताया है कि अपराधियों द्वारा इस घटना को अंजाम देने के बाद उनका पूरा परिवार पूरी तरह भयभीत है एवं जिला के उच्च अधिकारियों से मांग करते हुए कहा है कि इस घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द की जाए।

गया से अभिषेक कुमार की रिपोर्ट