बिहार में एक शराब तस्कर ने दूसरे शराब तस्कर की गोली मारकर की हत्या, मौके से भारी मात्रा में शराब बरामद
इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के बेतिया से सामने आ रही है. जहां एक शराब तस्कर ने दूसरे तस्कर की गोली मारकर हत्या कर दी है
Bettiah: इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के बेतिया से सामने आ रही है. जहां एक शराब तस्कर ने दूसरे तस्कर की गोली मारकर हत्या कर दी है. पुलिस ने शव के पास से भारी मात्रा में शराब बरामद की है. बताया जा रहा है कि शराब कारोबार के वर्चस्व को लेकर यह हत्या की गई है. शराब कारोबारी की पहचान भी कर ली गई है जो नौतन का बताया जा रहा हैं.
घटना बैरिया थाना क्षेत्र के फुलियाखांड़ पंचायत स्थित पटखौली गांव की है. जहां सरेह में एक शराब तस्कर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. शव धान के खेत में फेंका मिला है. मृतक की पहचान नौतन थाना क्षेत्र खलवा खापटोला निवासी रामचंद्र पटेल के 35 वर्षीय पुत्र बुलेट पटेल के रूप में हुई है. मामला शराब कारोबार से जुड़ा हुआ है.
शव के बगल से गन्ने के खेत से पुलिस ने चार बोरी शराब को जब्त की है. युवक को गर्दन और सिर में गोली मारी गई है. जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई है. घटना के सुचना पर पहुंची बैरिया थाना पुलिस ने मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया है. बैरिया थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि मृत युवक शराब तस्करी से जुड़ा हुआ था. उसके ऊपर शराब के कई मामले दर्ज है