छपरा में लग्जरी कार से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
रण जिले के मांझी चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम ने एक लग्जरी कार से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। जब्त कार से 22 पीस टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है...
CHHAPRA: सारण जिले के मांझी चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम ने एक लग्जरी कार से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। जब्त कार से 2200 पीस टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है। गिरफ्तार दोनों तस्कर हरियाणा के रहने वाले बताए गए हैं। जिनमें झज्जर जिला के बहादुरगढ़ सेक्टर-9 निवासी संदीप गुप्ता एवं मछरौली थाना क्षेत्र के सुबना गांव निवासी विकास कुमार शामिल है।
इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने छपरा-बलिया को जोड़ने वाले जयप्रभा सेतु चेक पोस्ट पर वाहन जांच अभियान चलाया। उस दौरान यूपी के तरफ से एक लग्जरी कार आता दिखाई दिया, जिसकी तलाशी के बाद पाया गया कि उसमें भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब भरा हुआ है। जिसके बाद चालक सहित दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया और कार को जब्त कर थाना लाया गया। जिसमें से 2200 पीस टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब बरामद किया गया।
इस बात की जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि छपरा-बलिया पुल के मांझी चेक पोस्ट पर गुप्त सूचना के आधार पर कार को रोककर उसकी तलाशी ली गई तो उसमें से 2200 पीस टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। जिसके बाद कार सवार हरियाणा के दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया।
छपरा से प्रभास रंजन की रिपोर्ट