नवादा में संदिग्ध अवस्था में मिली अज्ञात महिला की लाश, मची अफरा-तफरी
नवादा में संदिग्ध अवस्था में एक अधेड़ महिला का शव पुलिस ने बरामद किया है .पुलिस ने शव क़ो श्मशान घाट के पास से बरामद किया है, जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाया है
NAWADA: नवादा में संदिग्ध अवस्था में एक अधेड़ महिला का शव पुलिस ने बरामद किया है .पुलिस ने शव क़ो श्मशान घाट के पास से बरामद किया है, जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाया है. बहरहाल पुलिस शव क़ो कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेजा है.
यह घटना नवादा जिले के नेमदारगांज थाना क्षेत्र के राजा देवर गांव की है, जहां गांव के शमशान घाट के पास एक अज्ञात अधेड़ महिला का शव पुलिस ने बरामद किया है. शव मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि ग्रामीणों के द्वारा सूचना आया कि गांव के श्मशान घाट के पास एक अज्ञात महिला का शव पड़ा हुआ है, जिसके बाद स्थानीय थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
फिलहाल पुलिस अज्ञात महिला का शव पोस्टमार्टम करा कर सदर अस्पताल में सुरक्षित रखकर पहचान करने में जुट गई है. नेमदारगंज थानाध्यक्ष ने कहा कि संदिग्ध अवस्था में महिला का शव मिला है. महिला की मौत कैसे हुई ,यह जांच का विषय है. परिजन के पहचान और जांच के बाद हीं घटना का पता चलेगा .बहरहाल हमलोग अग्रेतर कार्रवाई कर रहे हैं ।
नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट