हाय रे बिहार पुलिस..! वैशाली में अतिक्रमण हटाने गई पुलिसकर्मियों को ग्रामीणों ने जमकर पीटा, वीडियो वायरल

बिहार के वैशाली जिले से इस वक्त की बड़ी खबर निकलकर सामने आई है, जहां पटना हाइकोर्ट के आदेश पर अवैध कब्जे से जमीन खाली कराने गई पुलिस को ग्रामीणो ने जमकर पिटा है। जमीन पर बने झोपड़ियों को जेसीबी से उखाड़ने के साथ ही पुलिस पर ग्रामीण टूट पड़े और लाठी-डंडों से हमला कर दिया...

हाय रे बिहार पुलिस..! वैशाली में अतिक्रमण हटाने गई पुलिसकर्मियों को ग्रामीणों ने जमकर पीटा, वीडियो वायरल
Image Slider
Image Slider
Image Slider

VAISHALI: बिहार के वैशाली जिले से इस वक्त की बड़ी खबर निकलकर सामने आई है, जहां पटना हाइकोर्ट के आदेश पर अवैध कब्जे से जमीन खाली कराने गई पुलिस को ग्रामीणो ने जमकर पिटा है। जमीन पर बने झोपड़ियों को जेसीबी से उखाड़ने के साथ ही पुलिस पर ग्रामीण टूट पड़े और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। जिसके बाद पुलिस को पीछे हटना पड़ा है। वहीं कई पुलिसकर्मियों के गंभीर चोटें भी आईं है।

बताया जाता है कि विवादित जमीन रमेश कुमार उपाध्याय की है, जिस पर राम पासवान और अन्य लोगों का कब्जा था। इस मामले में पटना हाईकोर्ट के निर्देश पर मजिस्ट्रेट के देखरेख में विवादित जमीन पर दखल कब्जा दिलाने पुलिस पहुंची थी। पुलिस पदाधिकारी और सशस्त्र बल द्वारा अवैध अतिक्रमण को थाना क्षेत्र के मंगरु चौक के समीप स्थित जमीन से हटाना था, जिस पर झोपड़ीनुमा मकान बने हुए थे.

पुलिस ने जैसे ही झोपड़ीनुमा घरों को तोड़ना शुरू किया वैसे ही लोग आक्रामक हो गए और लाठी डांटे लेकर पुलिस पर वार शुरू कर दिया. पुलिस पर लाठी डंडों के वार का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वैशाली पुलिस की ओर से प्रेस रिलीज जारी कर बताया गया है कि अतिक्रमण को खाली करने पुलिस गई थी। अतिक्रमणकारियों और असामाजिक तत्वों के द्वारा सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न किया गया है, जिसकी जांच की जा रही है। साथ ही मामले में अवरोध उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों की पहचान करके विधि संवत कार्रवाई की जा रही है।