बिहार एसटीएफ ने 2 लाख के इनामी कुख्यात को ऋषिकेश से किया गिरफ्तार, कई मामलों में तलाश कर रही थी पुलिस..

बिहार एसटीएफ को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है... एसटीएफ की विशेष टीम और उत्तराखंड पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में उत्तराखंड राज्य के ऋषिकेश से कुख्यात को गिरफ्तार किया गया है।

बिहार एसटीएफ ने 2 लाख के इनामी कुख्यात को ऋषिकेश से किया गिरफ्तार, कई मामलों में तलाश कर रही थी पुलिस..
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA: बिहार एसटीएफ को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है... एसटीएफ की विशेष टीम और उत्तराखंड पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में उत्तराखंड राज्य के ऋषिकेश से कुख्यात को गिरफ्तार किया गया है। भोजपुर, पटना और झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिला के विभिन्न थानों में हत्या, लूट, रंगदारी, आर्म्स एक्ट और पुलिस पर हमला के करीब दो दर्जन से अधिक गंभीर कांडों में इसकी संलिप्तता रही है।

7 सितंबर 2024 को बिहार एसटीएफ की विशेष टीम और उत्तराखंड पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो लाख का इनामी कुख्यात और वांछित अपराधी और बालू माफिया रंजीत चौधरी, पिता - स्व. रामाधार चौधरी, बेलाउर थाना, उदवंतनगर, जिला भोजपुर को उत्तराखंड के ऋषिकेश से गिरफ्तार किया गया है।

इस अपराधी पर भोजपुर, पटना और झारखंड राज्य के पूर्वी सिंहभूम जिला के विभिन्न थानों में हत्या, लूट, रंगदारी, आर्म्स एक्ट एवं पुलिस पर हमला के करीब 27 गंभीर कांड दर्ज है। इसके विरूद्ध बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा दो लाख रुपये का इनाम घोषित था।

पटना और भोजपुर जिला के बालू ठेकेदारों से रंगदारी वसूलने और भय का माहौल पैदा करने के लिए उक्त अपराधकर्मी द्वारा अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर पटना जिला के रानीतालाब थाना क्षेत्र के निसरपुरा गांव के रहने वाले बालू ठेकेदार देवराज की हत्या करने में शामिल रहा है। इस संबंध में रानी तालाब (पटना) थाना कांड संख्या 382/23, धारा 302/34/120बी भादवि एवं 27 आर्म्स एक्ट अंकित है।

आपको बता दें कि इस अपराधी द्वारा अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर 21 अक्टूबर 2023 को भोजपुर जिला में बालू घाट पर वर्चस्व को लेकर बक्सर जिला के औद्योगिक थाना क्षेत्र के अर्जुनपुर गांव के रहने वाले राकेश कुमार नामक युवक की गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया था।

इतना ही नहीं 29 फरवरी 2024 को इसने अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर आरा कोर्ट के गेट पर कांड के गवाह गोपाल चौधरी, बेलाउर थाना, उदवंतनगर की गोली मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था। इस संबंध में नवादा थाना में एफआईआर भी दर्ज किया गया था। फिलहाल इन सब मामलों में पूछताछ जारी है।

बताया जा रहा है कि ये पटना, भोजपुर और बक्सर जिले के आसपास के इलाकों में अपना आतंक फैलाना चाहता था। कुख्यात और बालू माफिया रंजीत चौधरी की गिरफ्तारी बिहार पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है।

पटना से अजय शर्मा की रिपोर्ट