जीवा शोरूम लूटकांड: जमानत पर छूटे अपराधियों ने लूटा था पटना का शोरूम..!
दानापुर के सगुना मोड़ रोड स्थित जीवा शोरूम में दिनदहाड़े 40 लाख रुपये मूल्य के गहने व नकदी लूटे जाने में आरा जेल से जमानत पर बाहर निकले अपराधियों की संलिप्तता की बात सामने आ रही है।
PATNA: दानापुर के सगुना मोड़ रोड स्थित जीवा शोरूम में दिनदहाड़े 40 लाख रुपये मूल्य के गहने व नकदी लूटे जाने में आरा जेल से जमानत पर बाहर निकले अपराधियों की संलिप्तता की बात सामने आ रही है। सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी सूत्र के आधार पर भोजपुर पहुंची पटना एसआइटी एवं एसटीएफ की टीम ने कांड में पांच संदिग्धों को चिह्नित किया है। कांड में प्रयुक्त एक अपाचे बाइक को अजीमाबाद थाना के लटियरगंज गांव से जब्त कर दानापुर ले गई है। इसके अलावा कांड में संलिप्त अपराधियों के
करीबियों से भी लगातार पूछताछ चल रही है। हालांकि, टीम में लगे अफसर अभी अधिकृत रूप से बोलने में परहेज कर रहे है। अभी तक की जांच में पुलिस की शक की सूई भोजपुर जिले के अजीमाबाद थाना क्षेत्र के लटियरगंज गांव के सुरज, सोनू, नारायणपुर थाना के नारायणपुर क्षेत्र के रोहित, लल्लू एवं दीपक आदि संदिग्धों के इर्द-गिर्द घूम रही है। इनमें दो-तीन ऐसे हैं, जिनका पूर्व का आपराधिक इतिहास भी रहा है। अप्रैल 2023 में किसान सत्येन्द्र सिंह को गोली मारे जाने एवं वर्ष 2020 में अंडा दुकानदार अनुज की गोली मारकर हत्या किए जाने की घटना में जेल भी गए थे।
पटना से अजय शर्मा की रिपोर्ट