2024 मैट्रिक-इंटरमीडिएट परीक्षा का बिहार बोर्ड ने जारी किया डेटशीट, जानिए कब से शुरु हो रहा एग्जाम और कब रिजल्ट

साल 2024 में मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा देने वाले छात्रों को बोर्ड की तैयारी तेज कर देनी चाहिए। बिहार बोर्ड ने सोमवार(4 दिसंबर) को 2024 में होने वाली मैट्रिक-इंटरमीडिएट का डेट शीट जारी कर दिया है। अगले साल 1 फरवरी से लेकर 12 फरवरी तक इंटर की परीक्षा आयोजित होगी। वहीं 15 फरवरी से लेकर 23 फरवरी तक मैट्रिक ले ली जाएगी।

2024 मैट्रिक-इंटरमीडिएट परीक्षा का बिहार बोर्ड ने जारी किया डेटशीट, जानिए कब से शुरु हो रहा एग्जाम और कब रिजल्ट

PATNA: साल 2024 में मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा देने वाले छात्रों को बोर्ड की तैयारी तेज कर देनी चाहिए। बिहार बोर्ड ने सोमवार(4 दिसंबर) को 2024 में होने वाली मैट्रिक-इंटरमीडिएट का डेट शीट जारी कर दिया है। अगले साल 1 फरवरी से लेकर 12 फरवरी तक इंटर की परीक्षा आयोजित होगी। वहीं 15 फरवरी से लेकर 23 फरवरी तक मैट्रिक ले ली जाएगी।

आपको बता दें कि ये परीक्षाएं दो पालियों में ली जाएंगी। वहीं वार्षिक माध्यमिक परीक्षा  इंटरनल एसेसमेन्ट 18 जनवरी से 20 जनवरी तक लिया जाएगा। बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने यह जानकारी भी दी है कि परीक्षाएं रोजाना दो शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी। पहली शिफ्ट सुबह 9.30 से दोपहर 12.45 तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 1.45 से पांच बजे तक ली जाएगी।

आनंद किशोर ने बताया कि दोनों परीक्षाओं का रिजल्ट मार्च-अप्रैल में जारी कर दिया जाएगा। कक्षा 10वीं और 12वीं की डेटशीट जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर परीक्षा का पूरा शेड्यूल चेक कर सकते हैं। इस बार टॉपर्स के लिए भी खुशखबरी है। इस बार बोर्ड द्वारा टॉपर्स को सम्मानित किया जाएगा।

पटना से डेस्क की रिपोर्ट