Bihar Weather: बिहार में गर्मी का सितम, पटना समेत 13 शहरों में लू की चेतावनी; दो दिनों बाद मिलेगी राहत

Bihar Weather बिहार में भीषण गर्मी पड़ रही है। पटना समेत कई शहरों का तापमान 40 डिग्री के पार चला गया है। पटना और इसके आसपास क्षेत्र में लोग तेज धूप और गर्म हवा के प्रवाह से लोग परेशान रहेंगे। हलांकि 13-14 मई के बाद मौसम करवट ले सकता है।

Bihar Weather: बिहार में गर्मी का सितम, पटना समेत 13 शहरों में लू की चेतावनी; दो दिनों बाद मिलेगी राहत

NBC24 DESK:- पटना समेत प्रदेश में पछुआ हवा के कारण उष्ण लहर की स्थिति बनी हुई है। बांका और पूर्णिया लू की चपेट में रहे। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में लू के थपेड़े अभी और सताएंगे।

आपको  बता  दे कि ,पटना और इसके आसपास के इलाकों में मौसम आमतौर पर शुष्क बना रहेगा। पटना के अधिकतम तापमान में गुरुवार को सामान्य से तीन डिग्री ऊपर चढ़ने के साथ 40.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, 42.2 डिग्री सेल्सियस के साथ शेखपुरा में प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। 

राजधानी समेत प्रदेश के औरंगाबाद, गया, नवादा, डेहरी, भागलपुर, पूसा, मुजफ्फरपुर, वाल्मीकि नगर, जीरादेई, दरभंगा, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, खगड़िया के अधिकतम तापमान में आंशिक कमी दर्ज की गई। प्रदेश के शेष जिलों के अधिकतम तापमान में वृद्धि हुई है।

हालंकि शुक्रवार को पटना व इसके आसपास क्षेत्र में तेज धूप व उष्ण हवा के प्रवाह से लोग परेशान रहेंगे। हालांकि, 13 और 14 मई के उत्तर-पूर्व और दक्षिण पूर्व भागों के एक या दो स्थानों पर बिजली चमकने के साथ मेघ गर्जन व हल्की वर्षा की संभावना है। इनके प्रभाव से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।

शहरों का अधिकतम तापमान

प्रमुख शहरों का तापमान पटना 40.8, गया 40.6, भागलपुर 41.4, पूर्णिया 40.3, मुजफ्फरपुर 37.0, दरभंगा 39.2, डेहरी 39.6, मोतिहारी 39.5, वैशाली 41.9, औरंगाबाद 40.7, बांका 42.1, नवादा 40.7, कटिहार 38.1. (अधिकतम तापमान डिग्री सेल्सियस में)