बिहार में प्रचंड गर्मी का कहर , पटना में टूटा 52 साल का रिकॉर्ड
बिहार के अधिकांश जिलों में इन दिनों प्रचंड गर्मी का कहर अपना रही है, हर तरफ गर्मी से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
NBC 24 DESK- बिहार में प्रचंड गर्मी का कहर , पटना में टूटा 52 साल का रिकॉर्ड
बिहार के अधिकांश जिलों में इन दिनों प्रचंड गर्मी का कहर अपना रही है. हर तरफ गर्मी से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं बीते दिन बुधवार को बिहार में अधिकतम तापमान 48.2 डिग्री सेल्सियस औरंगाबाद में दर्ज किया गया. इतिहास में पहली बार गया में कल गर्मी ने दशकों पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. कल पहली बार गया में 47.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड दर्ज किया गया. वहीं अब तक 9 जिलों का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका हैं. राजधानी पटना का तापमान भी 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. भीषण गर्मी और हीट वेव से लोग लगातार परेशान हो रहे हैं. अगले दो दिनों के दौरान राज्य के अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है. उसके बाद अगले तीन दिनों के दौरान राज्य के अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस कमी होने का पूर्वानुमान जारी किया गया है.
11 जिले में हीट वेव की आगोस
मौसम विभाग के अनुसार, आज राज्य के दक्षिण पश्चिम और दक्षिण मध्य बिहार के एक या दो स्थान पर भीषण उष्ण लहर की संभावना है. राज्य के उत्तर पश्चिम एवं दक्षिण पूर्व भाग भी उसमें उष्ण लहर की संभावना है. राजधानी के एक या दो स्थान पर हॉट नाइट की संभावना है. राज्य के 16 जिले हीट वेव के आगोस में है. जिसमें 11 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट तो पांच जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.