नवादा में यूपीआई पेमेंट के नाम पर फर्जीवाड़ा करते हुए एक साइबर ठग गिरफ्तार

नवादा में यूपीआई पेमेंट के नाम पर फर्जीवाड़ा करते हुए एक साइबर ठग को नवादा पुलिस ने गिरफ्तार किया है.पुलिस ने एक साइबर ठग को उसे वक्त गिरफ्तार कर लिया

नवादा में यूपीआई पेमेंट के नाम पर फर्जीवाड़ा करते हुए एक साइबर ठग गिरफ्तार
Image Slider
Image Slider
Image Slider

NAWADA: नवादा में यूपीआई पेमेंट के नाम पर फर्जीवाड़ा करते हुए एक साइबर ठग को नवादा पुलिस ने गिरफ्तार किया है.पुलिस ने एक साइबर ठग को उसे वक्त गिरफ्तार कर लिया जब युवक के द्वारा स्टेशन रोड अवस्थित सियाराम मशीनरी में एक समान लेने के बाद 1530 यूपीआई से दुकानदार को पेमेंट किया.

दुकानदार के द्वारा अपने खाते की जांच की गई जिसमें मोबाइल पर मैसेज तो आए परंतु खाते पर राशि नहीं गई इसके बाद दुकानदार ने युवक को पकड़ कर शोर मचाना शुरू कर दिया और तत्काल मामले की सूचना नगर थाना को दी.सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस युवक को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की। गिरफ्तार युवक की पहचान पकरीबरावां थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव निवासी सुरेंद्र कुमार के रूप में की गई है.

इस मामले में साइबर डीएसपी प्रिया ज्योति ने बताया कि घटना के बाद पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमन के निर्देश पर एस आई टी का गठन कर मामले की जांच की गई जिसमें पाया गया कि गिरफ्तार युवक एक सायबर ठग है वह विभिन्न दुकानों में समान लेकर ऑनलाइन पेमेंट कर लोगों को चुना लगाता था जिसके उपरांत उसकी गिरफ्तारी कर साइबर थाना में थाना कांड संख्या 7/25 दर्ज किया गया है गिरफ्तार युवक के पास से एक मोबाइल फोन एक एटीएम एवं एक मोटरसाइकिल भी जब्त किया गया है.

नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट