“3 करोड़ दो, वरना पटना छोड़ दो..जान से मरवा दूंगा” लालू यादव के भतीजे ने किसी दी धमकी..? मामला दर्ज

राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, जहां आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के भतीजे पर रंगदारी मांगने और जान से मार देने की धमकी देने का मामला दर्ज हुआ है।

“3 करोड़ दो, वरना पटना छोड़ दो..जान से मरवा दूंगा” लालू यादव के भतीजे ने किसी दी धमकी..? मामला दर्ज

PATNA: राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, जहां आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के भतीजे पर रंगदारी मांगने और जान से मार देने की धमकी देने का मामला दर्ज हुआ है। पूर्व मुख्यमंत्री के भतीजे पर 3 करोड़ रुपया मांगने का आरोप लगा है। पटना के पीरबहोर थाने में यह मामला आकाश गौरव ने दर्ज करवाया है।

आकाश गौरव का आरोप है कि नागेंद्र राय ने उन्हें धमकाते हुए गंदी-गंदी गालियां दी और पटना छोड़कर चले जाने को कहा.. नागेंद्र राय ने कहा कि 3 करोड़ दे दो ऐसा नहीं किया तो तुमको तुम्हें तुम्हारे पूरे परिवार को जान से मरवा दूंगा।

आकाश गौरव का आरोप है कि नागेंद्र राय ने 3 करोड रुपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी या बिहार छोड़ने को कहा। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुटी है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि नागेंद्र राय पूर्व मुख्यमंत्री राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के भतीजे हैं।

पटना से अजय शर्मा की रिपोर्ट