नवादा में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत

नवादा जिले में दिनदहाड़े एक युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. हालांकि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है

नवादा में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत

NAWADA: नवादा जिले में दिनदहाड़े एक युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. हालांकि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पातल भेजा है ,जिसके बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

बता दें कि यह घटना नवादा के नवीन नगर इलाके में हुई है, जिसके बाद अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया है . मिली जानकारी के अनुसार बदमाशों ने एक युवक की कनपटी में दो गोली मारकर हत्या कर दी है . मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के अतौआ गांव निवासी बीरेश सिंह के 26 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार के रूप में हुई है. हत्या किसने और किस कारण किया है ,यह जानकारी नहीं मिली है . सिर्फ इतना बताया गया कि युवक को फोनकर किसी ने उसे नवीन नगर बुलाया था .

मामले की जांच में जुटी पुलिस : नवादा एसपी अभिनव धीमान ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की  पुलिस और सदर डीएसपी घटनास्थल पर पहुंचे हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है.  पुलिस अभी तक इस हत्या के कारणों का पता नहीं लगा पाई है . पुलिस ने इस मामले में घटनास्थल पर पहुंचकर कई लोगों एवं परिजनों से पूछताछ की है,साथ हीं कुछ संदिग्धों को हिरासत में भी लिया है. पुलिस का दावा है कि जल्द हीं मामले का उद्भेदन कर दिया जाएगा.

इलाके में दहशत का माहौल: इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. भय के कारण पुरा इलाके में सन्नाटा पसरा है, सभी लोग अपने घरों में दुबके हुए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में अपराध बढ़ रहा है और पुलिस प्रशासन को इस पर लगाम लगाने की जरूरत है. पुलिस इस मामले में तेजी से कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की हैं. पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट