पटना में चालू था 2 हजार के नोटों की अदला-बदली का खेल, पटना पुलिस ने लखनऊ मिलिट्री इंटेलिजेंस की सूचना लाखों रुपयों के साथ इतनों को दबोचा
पटना पुलिस को गुरुवार की दोपहर में बड़ी सफलता हाथ लगी है। लखनऊ के मिलिट्री इंटेलिजेंस के द्वारा मिले इनपुट पर पटना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। यहां मिलिट्री इनपुट और रूपसपुर थाने की पुलिस ने साझा कार्रवाई करते हुए पाटलिपुत्र जंक्शन स्थित दी हेरीटेज अपार्टमेंट के कमरा संख्या 208 से कुल नौ लोगों को गिरफ्तार किया है
PATNA: पटना पुलिस को गुरुवार की दोपहर में बड़ी सफलता हाथ लगी है। लखनऊ के मिलिट्री इंटेलिजेंस के द्वारा मिले इनपुट पर पटना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। यहां मिलिट्री इनपुट और रूपसपुर थाने की पुलिस ने साझा कार्रवाई करते हुए पाटलिपुत्र जंक्शन स्थित दी हेरीटेज अपार्टमेंट के कमरा संख्या 208 से कुल नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार लोगों के पास से 2000 के नोट में लगभग 9.74 लाख रुपए जब्त किए हैं। बताया जा रहा है कि फिलहाल गिरफ्तार लोगों से पूछताछ जारी है। वही बताया जा रहा है की 9 करोड़ की डीलिंग में इन रूपयो का इस्तेमाल किया जाना था।
गिरफ्तार लोगों से पटना पुलिस और मिलिट्री इंटेलिजेंस की टीम की पूछताछ जारी है। जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि इन रुपयों को किस उद्देश्य से यहां मंगाया गया था।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट