पहाड़ियों में नए साल का जश्न मनाने निकला था मोस्ट वांटेड, STF ने पटना जंक्शन से टांग लिया
जदयू नेता सह नगर परिषद उपाध्यक्ष दीपक मेहता हत्याकांड सहित कई संगीन मामले में फ़रार चल रहे पटना के टॉप 10 अपराधी को एसटीएफ और पटना पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है
PATNA: जदयू नेता सह नगर परिषद उपाध्यक्ष दीपक मेहता हत्याकांड सहित कई संगीन मामले में फ़रार चल रहे पटना के टॉप 10 अपराधी को एसटीएफ और पटना पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। कुखायत रवि गोप को एसटीएफ की विशेष टीम और पटना पुलिस ने संयुक्त करवाई करते हुए पटना जंक्शन से गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है की रवि गोप को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है। दानापुर और दीघा इलाके में जमीन के मामलों में रवि रंगदारी वसूलता था। एसटीएफ की टीम पिछले एक सप्ताह से रवि गोप पर नजर रख रही थी। इसी बीच एसटीएफ को खबर मिली कि वह ट्रेन पकड़ने के लिये पटना जंक्शन आने वाला है। सादे लिबास में ही एसटीएफ रवि को पकड़ने के लिये रवाना हुई। जैसे ही वह पटना जंक्शन के समीप आया, एसटीएफ के जवानों ने उसे दबोच लिया।
शुरुआती दौर में उसने नाम-पता गलत बताकर बचने की कोशिश की। लेकिन एसटीएफ को पहले से ही उसके बारे में पूरी जानकारी थी। लिहाजा उसे पकड़ने के बाद सीधा दानापुर थाने ले जाया गया। वांटेड रवि पटना से हरिद्वार जाने के बाद दूसरे राज्यों में सैर-सपाटे की तैयारी में था। साल के आखिरी दिनों में उसे हिल स्टेशन की ओर जाना था। लेकिन एसटीएफ लगातार उस पर नजर रख रही थी। पुलिस से बचने के लिये रवि हमेशा अपने चेहरे को ढक कर रखता था।
गौरतलब है कि कुख्यात रवि गोप को अथमल गोला से पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। लेकिन पेशी के दौरान पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था कुख्यात फरार रवि गोप पर दीघा सहित अन्य कई थानों में मामले दर्ज है । बताया जाता है कि कम उम्र में अपराध की दुनिया में रवि गोप ने कई घटनाओं को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस और एसटीएफ की टीम टॉप 10 इनामी कुख्यात रवि गोप को गोपनीय जगह पर रख उससे पूछताछ कर रही है। पूछताछ पूरी करने के बाद गुरुवार को आरोपित रवि को पुलिस कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजेगी।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट