रोहतास में बाइक चोरी कर भाग रहे चोरों को पकड़ने गए युवक की अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या, इलाके में दहशत

रोहतास जिले के शिवसागर थानाक्षेत्र के मलवार गांव के समीप NH-2 सड़क के समीप बाइक चोरी कर भाग रहे चोरो को पकड़ने गए एक युवक को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृत युवक की पहचान कैमूर जिले के कुदरा थानाक्षेत्र के सकरी गांव के भानु प्रताप के रूप में की गई है।

रोहतास में बाइक चोरी कर भाग रहे चोरों को पकड़ने गए युवक की अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या, इलाके में दहशत
Image Slider
Image Slider
Image Slider

ROHTAS: रोहतास जिले के शिवसागर थानाक्षेत्र के मलवार गांव के समीप NH-2 सड़क के समीप बाइक चोरी कर भाग रहे चोरो को पकड़ने गए एक युवक को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृत युवक की पहचान कैमूर जिले के कुदरा थानाक्षेत्र के सकरी गांव के भानु प्रताप के रूप में की गई है।

घटना के संबंध में मृतक के चचेरे भाई अमन कुमार ने बताया कि शुक्रवार की अहले सुबह उनके दरवाजे पर खड़ी बाइक को अज्ञात चोरों के द्वारा लेकर भाग रहे थे। तभी अमन ने अपने चचेरे भाई भानु प्रताप को फोन पर इसकी सूचना दी। जिसके बाद कार से भागते हुए चोर को भानु प्रताप और उनके भाइयों द्वारा पीछा किया गया। पीछा करने के दौरान रोहतास जिले के शिवसागर थानाक्षेत्र के मलवार गांव के समीप NH-2 के किनारे बाइक सवार चोर गिर पड़े। जिसे पकड़ने के दौरान चोरों ने भानु प्रताप के सीने में दो गोली मार दी और फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए।

घटना के बाद मृतक भानु प्रताप के भाइयों ने शिवसागर थाने को इसकी सूचना दी। लेकिन शिवसागर थाने की पुलिस तत्परता नहीं दिखाई। लिहाजा चोर घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। वहीं मृतक के परिजनों ने बताया कि शिवसागर थाने की सूचना देने के बाद भी तत्परता नहीं दिखाई गई। जिसके बाद रोहतास एसपी को फोन करने पर रोहतास एसपी के संज्ञान लेने के बाद शिवसागर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।

वहीं भानु प्रताप को सासाराम सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है। घटना के बाद मृतक के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे जिनके रो-रो कर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गई है। और मृतक की डेडबॉडी को पोस्टमार्टम करने की प्रक्रिया की जा रही है।

रोहतास से सुशील पांडे की रिपोर्ट