बिहार में अपराधी मचा रहे तांडव..! बक्सर में शख्स की कनपटी में सटाकर मारी गोली, कहां है पुलिस..?
बिहार में बेलगाम अपराधियों का तांडव मचा हुआ है। ताजा मामला बक्सर से निकलकर सामने आ रहा है, जहां बेखौफ अपराधियों ने एक शख्स की कनपटी में पिस्तौल सटाकर गोली मार दी। जिसके व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए, वहीं घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा है।
BUXAR: बिहार में बेलगाम अपराधियों का तांडव मचा हुआ है। हर तरफ इनके कारनामे के चर्चे हैं। बेखौफ अपराधी हर दिन अपराधिक घटनाओं इतने आराम से अंजाम देते जा रहे हैं, जैसे पुलिस-प्रशासन इनके ठेंगे पर हो। वहीं बिहार में अपराध को रोकने की पुलिस की सारे दावे टांय-टांय फिस्स नजर आ रहे हैं। ताजा मामला बक्सर से निकलकर सामने आ रहा है, जहां बेखौफ अपराधियों ने एक शख्स की कनपटी में पिस्तौल सटाकर गोली मार दी। जिसके व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए, वहीं घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा है।
आपको बता दें कि घटना रविवार (26 नवंबर) के रात की है। इस मामले को लेकर सदर डीएसपी धीरज कुमार ने बताया कि पूर्व में जमीन विवाद को लेकर मारपीट हुई थी। इसमें एक पक्ष जेल भी गया है। संभावना जताई जा रही है कि इसी विवाद को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है।
बता दें कि जमीन विवाद को लेकर लगातार जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में विवाद देखने को मिल रहा है। हाल ही में मुफस्सिल थाना क्षेत्र में बारे मोड़ पर जमीन विवाद में मारपीट की घटना देखने को मिली थी। मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत महदह गांव में जमीन विवाद को लेकर हवाई फायरिंग करते हुए एक वीडियो रविवार को सामने आया है जो अब वायरल हो रहा है। पुलिस प्रशासन की ओर से शनिवार को सभी थानों में जनता दरबार भी लगाया जाता है। इसके बावजूद जमीन विवाद के मामलों में लगातार इस तरह की घटना आ रही है।